22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति का किया पुतला दहन

कुलपति का किया पुतला दहन

प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सोमवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा का पुतला दहन किया.करीब दो दर्जन छात्र नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे, जहां पहले से तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों ने छात्र नेताओं को कैंपस में आंदोलन करने से रोक दिया. लगभग आधा घंटा तक पुलिस बलों के साथ नोकझोंक हुई. बाद में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के मेन गेट के आगे कुलपति का पुतला दहन किया. दूसरी तरफ लगातार हो रहे आंदोलन को देखते हुये विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन की तानाशाही चरम पर है. कुलपति विश्वविद्यालय को पुलिस के लाठी के सहारे चलाने का प्रयास कर रहे हैं. छात्रों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों को कुचला जा रहा है. छात्रहित में सवाल करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन जवाब में मुकदमा और जेल भेजने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन के धमकियों, मुकदमा और जेल से छात्र डरने वाले नहीं हैं. वहीं छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि महिला उत्पीड़न के आरोपी परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ लगातार आंदोलन चल रहा है. बीएनएमयू प्रशासन जवाब देने के बजाय आवाज उठाने वाले छात्रों पर कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन अगर कार्यशैली में बदलाव नहीं लाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी. एआइएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हें ने कहा कि बीएनएमयू में अराजकता का माहौल है. छात्र अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिजल्ट पेंडिंग, माइग्रेशन, मूल प्रमाण पत्र विभाग की लचर व्यवस्था से छात्र त्रस्त है. आवेदन करने के एक साल बाद भी छात्रों को मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. प्रदर्शन में एआइएसएफ जिला सचिव शुभम स्टालिन, प्रेमदीप कुमार, एनएसयूआइ जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, छात्र राजद के नितेश कुमार, शिवशंकर कुमार, आलोक सम्राट, अमन कुमार, अंकेश यादव, बाबुल कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमार, एनएसयूआइ के लालबहादुर कुमार, आशुतोष राणा, विभाष कुमार विमल, रणधीर रॉय, नीतीश कुमार, दिलखुश कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, रणधीर कुमार, बाबुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें