17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित विद्यु आपूर्ति व स्मार्ट मीटर लगाये जाने जाने के विरोध में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

स्मार्ट मीटर एवं बिजली विभाग की लुंजपुंज व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बहादुरगंज - टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग में अली हुसैन चौक पर धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्य सड़क जाम कर नारेबाजी की.

बहादुरगंज. स्मार्ट मीटर एवं बिजली विभाग की लुंजपुंज व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बहादुरगंज – टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग में अली हुसैन चौक पर धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्य सड़क जाम कर नारेबाजी की. जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात घंटों बाधित रहा. हालांकि धरना प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस सेवा, स्कूली बच्चे तथा मोटरसाइकिल चालकों के आवागमन को सुचारू रखा गया था. जबकि भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप था. आंदोलनकारियों का कहना था कि जबतक विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर व्यवस्था में सुधार का कोई ठोस आश्वासन नहीं देते हैं तब तक प्रदर्शन जारी रखा जायेगा. इससे पहले प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे से ही धरना स्थल पर जमे थे एवं बिजली विभाग को कोस रहे थे. उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग आपूर्ति व्यवस्था को ठीक कर पाने में विफल साबित हो रही है. बिजली कटने से मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लोगों को इंतजार करना पड़ता है. ऊपर से लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इस बीच घंटों बाद विभाग के कनीय अभियंता के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया. जहां विभाग ने आश्वस्त किया कि नया ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तार को बदलकर एक मानव बल की तैनाती होगी. इससे पहले धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने आंदोलन का समर्थन किया एवं कहा कि बिजली विभाग पहले व्यवस्था में सुधार करे तभी स्मार्ट मीटर की बात करे. जन मानस की सुविधा का ध्यान तो दूर सिर्फ स्मार्ट मीटर की बात करना कहां तक तर्कसंगत है. धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन , नगर अध्यक्ष मेंहदी हसन , पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरवर आलम अंसारी, नफीस हैदर , एहसान दानिश , मेराज आलम , ताहिर आलम , मो हसन सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें