27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों ने किया पुतला दहन, सीएफएल केंद्र पर जड़ा ताला

माधोपुर एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में सोमवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले जीविका समूह की दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में सोमवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले जीविका समूह की दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही माधोपुर गांव स्थित ओम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड व अलीपुर गांव अवस्थित श्री गोविंद जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ-रामपुर कार्यालय में ताला जड़ दिया. वहीं जीविका कार्यालय के समीप सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान जीविका दीदी हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगा रही थीं. सरोज कुमारी, बबिता कुमारी ,संगीता देवी, सोनी कुमारी ,रीता देवी ,माधुरी देवी सहित अन्य जीविका दीदियों ने 10 सूत्री मांगों के बारे में कहा कि सभी जीविका कैडरों को नियुक्ति व पहचान पत्र सरकार दे, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगे, सभी कैडर का मानदेय कम से कम 25 हजार दिया जाये, सभी दीदियों को ऑफिस से हमेशा हटाने की धमकी दी जाती है. ऑफिस धमकी देना बंद करे, तीन वर्ष पुरानी जीविका दीदियों का ऋण माफ हो, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए सरकार स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करे, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश देने की व्यवस्था की जाय. धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों जीविका दीदी शामिल हुईं. जीविका दीदियों का कहना था कि सरकार मानदेय बढ़ाने की बजाय कटौती कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें