22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर यार्ड के पुनर्निर्माण के लिए ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया आलुआबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी जंक्शन-न्यू जलपाईगुड़ी

कटिहार. ट्रेन परिचालन की दक्षता बढ़ाने और यातायात की भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अपने कटिहार मंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन पर क्षमता वृद्धि कार्य करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के प्रावधान के साथ यार्ड पुनर्निर्माण के लिए 16 सितंबर से 25 सितंबर तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और 26 सितंबर से 29 सितंबर, 2024 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य निर्धारित किए गए हैं. इन कार्यों को देखते हुए निम्न विवरण के अनुसार ट्रेन सेवाओं का विनियमन आवश्यक होगा. ट्रेन सेवाएं की गयी रद्द

ट्रेन संख्या 07520 (सिलीगुड़ी जंक्शन-मालदा कोर्ट) डेमू और ट्रेन संख्या 07519 (मालदा कोर्ट-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू क्रमशः 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07508 (सिलीगुड़ी जंक्शन-राधिकापुर) डेमू और ट्रेन संख्या 07507 (राधिकापुर-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू क्रमशः 29 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया आलुआबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी जंक्शन-न्यू जलपाईगुड़ी

ट्रेन संख्या 12377 (सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार) पदातिक एक्सप्रेस 24 और 26 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग अलुआ बाड़ीरोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी से होकरचलेगी.ट्रेन संख्या 13173 (सियालदह-सबरूम) कंचनजंगा एक्सप्रेस 29 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15910 (लालगढ़-डिब्रूगढ़) अवध असम एक्सप्रेस 27 सितंबर, को,ट्रेन संख्या 19601 (उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी) एक्सप्रेस 28 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15643 (पुरी-कामाख्या) एक्सप्रेस 28 सितंबर को,ट्रेन संख्या 12509 (एसएमवीटी बेंगलुरु – गुवाहाटी) सुपर फास्ट एक्सप्रेस 27 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15635 (ओखा – गुवाहाटी) द्वारका एक्सप्रेस 27 सितंबर, को,ट्रेन संख्या 13141 (सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस 28 सितंबर को,ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह-बामनहाट) उत्तरबंग एक्सप्रेस 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन- आलुआबाड़ी रोड

ट्रेन संख्या 22411 (नाहरलगुन- आनंद विहार टर्मिनल) अरुणाचल एक्सप्रेस 24 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 12407 (न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर) कर्मभूमि एक्सप्रेस 25 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15644 (कामाख्या-पुरी) एक्सप्रेस 26 सितंबर को,ट्रेन संख्या 05952 (न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल 26 सितंबर, को,ट्रेन संख्या 12364 (हल्दीबाड़ी-कोलकाता) सुपर-फास्ट एक्सप्रेस 25 और 27 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.ट्रेन संख्या 15960 (डिब्रूगढ़- हावड़ा) कामरूप एक्सप्रेस 28 सितंबर को,ट्रेन संख्या 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली) एक्सप्रेस 28 सितंबर को,ट्रेन संख्या 15626 (अगरतला- देवघर) एक्सप्रेस 28 सितंबर, को,ट्रेन संख्या 15655 (कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा) एक्सप्रेस 29 सितंबर, को,ट्रेन संख्या 13142 (न्यू अलीपुरद्वार – सियालदह) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस 29 सितंबर को,ट्रेन संख्या 13148 (बामनहाट – सियालदह) उत्तरबंग एक्सप्रेस 29 सितंबर, को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 12344 (हल्दीबाड़ी- सियालदह) दार्जिलिंग मेल 29 सितंबर को ट्रेन संख्या 12346 (गुवाहाटी-हावड़ा) सराईघाट एक्सप्रेस 29 सितंबर को,ट्रेन संख्या 12505 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 29 सितंबर को,ट्रेन संख्या 12378 (न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह) स्पेशल 29 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.जबकि ट्रेन संख्या 19306 (कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर) एक्सप्रेस 29 सितंबर को किशनगंज ठाकुरगंज से होकर चलेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस 2:30 बजे पटना से होगी रवाना

29 सितंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22234 (पटना-न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान समय 14:30 बजे पुनर्निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें