जमशेदपुर. झारखंड स्टेट बिलियडर्स और स्नूकर एसोसिएशन (जेएसबीएसए) की ओर से यूनाइटेड क्लब में आयोजित झारखंड स्टेट रैंकिंग बिलियडर्स एंड स्नूकर टूर्नामेंट सह सलेक्शन ट्रायलसोमवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम चुनी गयी है. जो, बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. सोमवार को बिष्टुपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील सेफ्टी के चीफ नीरज सिन्हा मौजूद थे. मौके पर अतुल टांक, विपुल अमिन, अनिल कुमार, सुभाष चंद्रा, पीयूष मेहता और कमलेश कुमार मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में स्पर्धाएं हुईं. इसमें पूरे राज्य कुल 85 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न वर्गों के विजेता इस प्रकार हैं: जूनियर बिलियडर्स : अनिश राज (विजेता), समीर हुसैन (उपविजेता). जूनियर स्नूकर : यश दास (विजेता), आर्यन दुबे (उपविजेता). सिक्स रेड : अनिश पारिख (विजेता), यश किंगर (उपविजेता), सुशांत सिन्हा (तीसरे), स्नेहांशु साहा (चौथे). सीनियर बिलियडर्स : अनिश पारिख (विजेता), अमन कुमार (उपविजेता), दीपक पारिख (तीसरे), रजुल वसानी (चौथे). सीनियर स्नूकर : अनिश पारिख (विजेता), यश किंगर (उपविजेता), सुशांत सिन्हा (तीसरे), अमान-उल-हक (चौथे).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है