22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराखार ने बुढ़ियाटांड टीम को एक गोल से किया पराजित

एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने दिखायी खेल प्रतिभा

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत के बंदर भंगूवा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष सत्य नारायण राय ने किया. टूर्नामेंट में 16 फुटबाल टीमों ने भाग लिया है. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटबाल खेल हमें अनुशासन सिखाता है. खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतर है. खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए. किसी भी खेल में जो टीम बेहतर खेलती है वह जीतती है, जो टीम हारती है, उन्हें भी निराश नहीं होना है. वो मेहनत करें. वहीं इस फुटबाल टूर्नामेंट का समापन भी सोमवार को ही हो गया. फाइनल में ताराखार टीम ने बुढ़ियाटांड टीम को एक गोल से हराकर खिताब जीत लिया. फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता ताराखार टीम को बड़ा कप व डेढ़ हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर रही बुढ़ियाटांड की टीम को रनर कप व एक हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. तृतीय पुरस्कार के रूप में जोगियातरी की टीम को एक हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. चौथे नंबर रही टीम को भी एक हजार रुपये पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मौके पर उप मुखिया बिनोद सोरेन, गोपाल राय, ओंकार राय, मोहन टुडू, बिनोद बेसरा, सुशील हेमब्रम, मंजू बास्के सहित बड़ी संख्या मे खिलाड़ी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

उद्घाटन मैच में घटियानी ने बरनपुर टीम को एक गोल से हराया

सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत के रेनुवाडीह गांव के करका मैदान में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब रेनुवाडीह ने किया है. टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने फीता काटकर व फुटबॉल में किक मारकर किया. उदघाटन मैच घटियानी व बरनपुर फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. इसमें घटियानी टीम के खिलाड़ियों ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बरनपुर टीम को एक गोल से हरा दिया. मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के आमंत्रण मिलता है, तो मैं आयोजन में जरूर शामिल होता हूं, ताकि चकाई विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ियों के जोश, जुनून और उत्साह को बढ़ाया जा सके. टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अध्यक्ष पिंटू टुडू, कोषाध्यक्ष छोटेलाल हेंब्रम, सचिव मनीष किस्कू, उपसचिव छोटेलाल किस्कू समेत अन्य हैं. मौके पर रामसिंहडीह पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश पासवान,पंचायत समिति सदस्य सुधीर पासवान, गुलशन सिंह, पूर्व प्रमुख बिरेंद्र हेंब्रम, प्रमोद राम, अशोक कुमार यादव, गुड्डू यादव, किशोर यादव, आशीष शर्मा, पेंटर गौरव राज, हर्ष नारायण सिंह, अनिल सिंह, गौरव शुक्ला, छोटू चौधरी, फाउंडेशन के सदस्यगण और दर्जनों खेल प्रेमियों के साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे. मैच में रेफरी मिंटू टुडू रहे. कमेंट्री बिनोद सोरेन ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें