14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फकुली में कार सवार अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर एस्बेस्टस लदा ट्रैक्टर-ट्राली लूटी

लूटपाट करने के बाद अपराधी चालक का हाथ- पैर बांधकर वैशाली में फेंका

मुजफ्फरपुर. फकुली थाना क्षेत्र के रजला में कार सवार अपराधियों ने एस्बेस्टस लदे ट्रैक्टर को लूट लिया. घटना के समय चालक ट्रैक्टर को लेकर हाजीपुर की ओर जा रहा था. अपराधियों ने पहले ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोका. ट्रैक्टर चालक से खैनी मांगी. जैसे ही चालक ने खैनी नहीं होने की बात कही इसके बाद सभी बदमाश कार से उतरकर ट्रैक्टर चालक को घेर कर मारपीट करने लगा.

चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे कार में डाल दिया और ट्रैक्टर पर एक बदमाश बैठकर ट्रैक्टर ले गया. बदमाश चालक को लालगंज इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. सुबह राहगीरों ने हाथ-पैर को रस्सी खोलकर उसे मुक्त किया. इसके बाद चालक ने फकुली थाने में शिकायत की है. इसमें कार सवार चार बदमाशों को आरोपित किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सीसी कैमरे की जांच की जा रही है. ताकि बदमाशों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा सके. जानकारी हो कि, मुजफ्फरपुर- हाजीपुर पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका 177 एस्बेस्टस लदा ट्रैक्टर चालक को रजला इलाके में राेका. इसके बाद चालक के साथ मारपीट कर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया गया. बदमाशों में से एक व्यक्ति ट्रैक्टर लूटने के बाद भागा. वहीं बदमाशों ने चालक को लालगंज इलाके में हाथ-पैर बांधे सड़क किनारे फेंक दिया. थानेदार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें