11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र बाढ़ में हुई मौतों का हिसाब नहीं रखता, केवल चुनाव में वोट मांगा जाता है : ममता

सोमवार को बर्दवान और बांकुड़ा जिले में दामोदर नदी से सटे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के दौरान उन्होंने यह कहा. केंद्र सरकार के खिलाफ कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री का कहना था कि वे अगर राजनीतिक रूप में लड़ना चाहते हैं तो उनसे लड़ें लेकिन जानबूझकर डीवीसी का पानी ना छोड़ें.

बांकुड़ा.

केंद्र सरकार बाढ़ग्रस्त इलाके में मौत का हिसाब नहीं रखताी. भाजपा सिर्फ चुनाव के दौरान वोट मांगने आती है. जनता ऐसी राजनीति को समझती है .ऐसा ही कहना है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. सोमवार को बर्दवान और बांकुड़ा जिले में दामोदर नदी से सटे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के दौरान उन्होंने यह कहा. केंद्र सरकार के खिलाफ कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री का कहना था कि वे अगर राजनीतिक रूप में लड़ना चाहते हैं तो उनसे लड़ें लेकिन जानबूझकर डीवीसी का पानी ना छोड़ें. इससे लोगों की जान पर बन आती है और फसलों को नुकसान होता है.

बाढ़ग्रस्त इलाके में दौरे के दौरान केंद्र को घेरा

मौके पर ममता बनर्जी का कहना था कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लिया जा रहा है. राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत 11 लाख घर दिसंबर के अंदर दिये जायेंगे. देखा जायेगा कि जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है उनके नाम इस सूची में हैं या नहीं.

अगर नहीं हैं तो उचित व्यवस्था की जायेगी. मुख्यमंत्री का यह भी कहना था कि वह बैराज देखने गयीं थीं और पानी के स्रोत को देखा कि वह कितना भयंकर है तथा वह और कितना डुबायेगी. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में फिर से बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. डीवीसी की ओर से फिर से पानी छोड़ा जा सकता है. इलाके प्लावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बार बार पत्र लिखने के बावजूद भी कुछ नहीं किया गया. आज तक केंद्र के लोगों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की खबर नहीं ली. पूर्व-बर्दवान में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार दोपहर सड़क मार्ग से दुर्गापुर पहुंचीं, सबसे पहले उन्होंने पानी में डूबे दुर्गापुर बैराज से सटे सीतारामपुर मानाचर इलाके के निवासियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत सामग्री सौंपी. मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम के चलते रविवार से ही इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहां से ममता बनर्जी रात्रि विश्राम के लिए दुर्गापुर सर्किट हाउस चली गयीं. मौके पर बांकुड़ा सांसद अरूप चक्रवर्ती, बरजोड़ा विधायक आलोक मुखर्जी, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, बांकुड़ा डीएम सियाद एन, एसपी वैभव तिवारी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें