रांची. आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में चल रहे आठ दिवसीय 14वीं झारखंड स्टेट चैंपियनशिप एवं चौथा इंडोर लॉन बॉल चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गयी. इसमें पूरे झारखंड से कुल 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट शामिल हुए. वहीं पूर्व भारतीय लॉन बॉल कोच डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि दिनों दिन लॉन बॉल की लोकप्रियता झारखंड में बढ़ती जा रही है. इस बार चैंपियनशिप में कई नये खिलाड़ियों ने भाग लिया और मेडल भी जीता. ये झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है. जल्द ही नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. समापन समारोह के दौरान चीफ जनरल मैनेजर एसबीआइ एनएस कुजूर, विकास कुमार, बद्रीनाथ झा, कंट्री क्लब के वाइस प्रेसीडेंट संजय पांडेय, विश्वनाथ सिंह, एसके पांडे, आशीष झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है