19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी, तो घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे: हिमंता

खूंटी स्थित कचहरी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

खूंटी. खूंटी स्थित कचहरी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक के बाद एक सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि झारखंड में उत्पाद सिपाही के लिए इंटरव्यू चल रहा है. आज एक अभ्यर्थी की फिर मौत हो गयी. अब तक राज्य में 18 की मौत हो चुकी है. झारखंड ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां इंटरव्यू देने गये बेटे का डेथ बॉडी घर वापस आता है. सरकार की ओर से 10 किमी की दौड़ के लिए कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आनेवाला है और सरकार जानेवाली है. राज्य में भाजपा की सरकार आ रही है. राज्य में सभी को नौकरी मिलेगी और किसी की जान भी नहीं जायेगी. उन्होंने कहा: हेमंत सोरेन ने कहा था, जो कहूंगा वह करूंगा. अब राज्य का युवा पूछ रहे हैं: कहां गयी पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता. मंईयां सम्मान योजना पांच साल तक क्यों नहीं आया. चुनाव से ठीक पहले क्यों लाया. भाजपा इससे दोगुना योजना लेकर आयेगी. उन्होंने कहा कि हमारी घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी रहेगी. मोदी के नेतृत्व में पूरा देश में परिवर्तन हो रहा है. झारखंड में सिर्फ एक परिवार का परिवर्तन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे संताल में घुसपैठिया घुस गये हैं. आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. भाजपा की सरकार आयी, तो एक-एक घुसपैठिये को बाहर करेंगे. खूंटी उलगुलान की धरतीः नीलकंठ परिवर्तन यात्रा में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी उलगुलान की धरती है. देश की आजादी के लिए हमारे पुरखों ने लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई खूंटी की धरती अहम भूमिका निभाती है. झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. विकास कार्य ठप है. यहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं. यह सरकार न तो नियोजन नीति बना सकी और न ही बेरोजगारों को रोजगार दे सकी. उन्होंने कहा कि खूंटी सहित पूरे राज्य से भाजपा जीतेगी और राज्य में अपनी सरकार बनायेगी. संचालन जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर उरांव, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, गणेश मिश्र, विनय लाल, काशीनाथ महतो, जगन्नाथ मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें