15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्याओं का अधिकारी तुरंत करें समाधान : जिलाधिकारी

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, जो मुख्यतः बिजली कंपनी, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, योजना विभाग, डीआरसीसी, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि से संबंधित थे. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. इसके तहत हर महीने के दूसरे शनिवार को प्रखंड में कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. साथ ही स्मार्ट मीटर के बारे में विकास शाखा, प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए आइइसी कैंपेन के तहत व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा को विभिन्न विभागों में लंबित सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी के मामलों को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को विभिन्न विभागों के लंबित एनओसी को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अविलंब निर्गत करने को कहा. वहीं, 100 दिन में 100 आंगनबाड़ी मिशन का प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत जिले में दिसंबर तक 100 नया आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ किया जायेगा. बाल सुलभ आंगनबाड़ी केंद्र के काम में तेजी लाने हेतु डीपीओ, आइसीडीएस को निर्देश दिया. जबकि सहायक निदेशक, दिव्यांजन सशक्तीकरण कोषांग को प्रत्येक प्रखंड में विशेष कैंप लगाकर बैट्री चालित ट्राइसाइकिल से छूटे हुए दिव्यांग लाभार्थी को आच्छादित करने, साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए खेल क्लब का गठन, खेल भवन एवं स्टेडियम के कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें