बछवाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र के दियारे इलाके में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला की पहचान विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी उमेश राय की पत्नी रीता देवी के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दियारे के पांच पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं. सभी घरों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. दियारे इलाके में बाढ़ का पानी रहने के कारण विषैले सांप, बिच्छू, कीड़ा मकोरा समेत आवारा पशु घर में घुस जाते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात महिला अपने घर में सो रही थी. उसी दौरान किसी विषैले सर्प ने महिला को डंस लिया. महिला को सांप डसने की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गया. वही स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, लेकिन नाव उपलब्ध नहीं हो सका जिस कारण समय से महिला को ईलाज के लिए नहीं पहुंच सका और महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी. वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.चोरों ने तीन दुकान समेत एक घर में चोरी कर हुए फरार : बछवाड़ा.
थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव में रविवार की देर रात चोरों ने तीन दुकान समेत एक घर में हजारों रुपये का सामन चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार मृत्युंजय कुमार, ओकील यादव,देवेन्द्र यादव की पत्नी बबिता देवी, दिनेश साह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में कहा कि मै प्रत्येक दिन की तरह रविवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार की सुबह जब दूकान का शटर खोला तो देखा की अन्दर का सामान विखरा पड़ा हुआ था. दुकान का वेंडिलेटर टूटा हुआ था. उन्होंने शंका जाहिर किया कि अज्ञात चोरो ने दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर अन्दर घुसा और दुकान में रखा गल्ले से करीब पन्द्रह सौ रूपया और हजारों रूपया का सामान लेकर फरार हो गया. वहीं अज्ञात चोरो ने लेथ मशीन का एस्वेस्टर दुकान तोड़कर दुकान में प्रवेश किया दुकान में रखा कीमती सामान ले लिया. वहीं एक घर के पीछे के दरबाजे से चोरों ने घर में घुसा और घर से सूटकेश बैग लेकर चला गया. सुबह में सूटकेस बैग एक खेत में फेका मिला. जिसका सारा सामान विखरा पड़ा था. और हजारो रुपये का कीमती सामान बैग से गायब कर दिया. चोरी की घटना की सूचना दुकानदारो ने पुलिस को दिया. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने बताया चोरों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है