14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SARAN NEWS : पटना जंक्शन तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

SARAN NEWS : सामाजिक समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत जनकल्याण समिति की बैठक दिघवारा धर्मशाला परिसर में समिति के अध्यक्ष कुणाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में छपरा या सीवान से पटना जंक्शन तक कार्यालय अवधि को ध्यान में रखते हुए उपयोगी पैसेंजर ट्रेन चलाने की अपनी मांग पर चर्चा की गयी.

दिघवारा . सामाजिक समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत जनकल्याण समिति की बैठक दिघवारा धर्मशाला परिसर में समिति के अध्यक्ष कुणाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में छपरा या सीवान से पटना जंक्शन तक कार्यालय अवधि को ध्यान में रखते हुए उपयोगी पैसेंजर ट्रेन चलाने की अपनी मांग पर चर्चा की गयी. समिति के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि अगले एक महीने में रेलवे के सभी संबंधित अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर इस मांग को एक बार फिर मजबूती से रखा जायेगा. इसके अलावा दिघवारा प्रखंड में बाढ़ की विभीषिका को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए अविलंब सरकारी सहायता प्रदान की मांग भी समिति के सदस्यों द्वारा की गयी. साथ ही आने वाले दिनों में पर्व-त्योहारों के दरम्यान दिघवारा बाजार में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बाजार को व्यवस्थित तरीके से सुसज्जित करके बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग की गयी. बैठक में संयोजक सुदर्शन ठाकुर, अध्यक्ष कुणाल सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार गाईं, पूनम सिंह, महासचिव जयशंकर बैठा, सचिव तरुण तिवारी, मंसूर आलम, मुकलेश सिंह, संरक्षक रवींद्र सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, कोषाध्यक्ष राधिका रमण सिंह, कार्यालय प्रभारी मनोज उज्जैन, मीडिया प्रभारी तनुज सौरभ, के अलावे कार्यसमिति सदस्य डॉ बीके सिन्हा, धनंजय विश्वकर्मा, प्रद्योत मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें