14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: डीलर पर महिला कार्डधारियों से दुर्व्यवहार का आरोप, बीडीओ को आवेदन

Giridih News: बगोदर प्रखंड के तिरला गांव की महिला कार्डधारियों ने डीलर उमेश राम पर केवाइसी के नाम पर राशन कार्ड से नाम हटाने और पैसे की वसूली किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं पैसा नहीं देने पर राशन कार्ड से नाम हटा देने की धमकी दिये जाने की बात कही गयी है.

बगोदर प्रखंड के तिरला गांव की महिला कार्डधारियों ने डीलर उमेश राम पर केवाइसी के नाम पर राशन कार्ड से नाम हटाने और पैसे की वसूली किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं पैसा नहीं देने पर राशन कार्ड से नाम हटा देने की धमकी दिये जाने की बात कही गयी है. इसे लेकर महिला कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बगोदर बीडीओ को ज्ञापन देकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. तिरला पंचायत की मुखिया सरिता साव ने कहा कि हमारे पंचायत का कई कार्डधारियों का राशन कार्ड अलगडीहा पंचायत के बालक गांव के डीलर उमेश राम के पास है. इसे लेकर डीलर उमेश राम के बेटे दीपक कुमार ने महिला कार्डधारियों को बीते शाम को केवाइसी के नाम अपने दुकान पर बुलाया और उन महिलाओं को रात दस बजे तक अपने दुकान में ही बैठा कर रखा. वहीं जब महिलाओं ने कहा कि इतनी रात हमलोगों को क्यों बुलाया गया है और क्या मंशा हैं. इसपर महिला कार्डधारकों से अभद्रता करते उन्हें धक्का देते हुए डीलर ने दुकान से बाहर कर दिया. विरोध करने पर डीलर ने कार्डधारियों का नाम हटाने की धमकी भी दी. मामले में बगोदर बीडीओ व बगोदर थाना को आवेदन देकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रखंड कार्यालय पहुंची महिला कार्डधारियों में नसीबन खातून, सुशीला देवी, हेमंती देवी, ललिता देवी, सबीया देवी, गौरी देवी, यशोदा देवी, रोहनी देवी, अनीता देवी, कुंती देवी, लखिया देवी, कमली देवी, शांति देवी, जरीना खातून, बसंती देवी, सबनम खातून, जुलेखा खातून समेत अन्य महिला मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें