तलगड़िया, बिजुलिया बिनोद चौक में सोमवार को बिनोद बिहारी महतो की जयंती मनायी गयी. चंदनकियारी विधायक सह प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्री बाउरी ने कहा कि बिनाेद बाबू के आदर्श और विचारों को अपनाने की जरूरत है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबिका खवास, आशुतोष दुबे, बिजुलिया मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे, लखन खवास, रजनीकांत महतो, मुखिया अभय कुमार महतो, श्याम पैतंडी, शुभंकर पैतंडी, अभय कुमार महतो, राजकिशोर मेहता, सुभाष तिवारी आदि उपस्थित थे.
बिजुलिया बिनोद चौक पर मनायी गयी जयंती
झामुमो व बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति बिजुलिया ने बिजुलिया बिनोद चौक पर जयंती मनायी. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार रजवार, बीस सूत्री सदस्य अशौक दशौंधी, इस्लाम अंसारी, गयाराम महतो, मानिक सिंह, मनोज महतो, एनुल अंसारी , दरबारी महतो, रामबिलास आदि शामिल थे. इधर, काग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने भी बिजुलिया में मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला सचिव राम पद दास, परमेश्वर वैष्णव सहित दर्जन कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.
झामुमो व शिवाजी समाज के संस्थापक सदस्य पूर्व मुखिया सीताराम महतो ने कहा कि बिनोद बाबू झारखंड आंदोलन के प्रणेता थे. जेएलकेएम संगठन महासचिव जगन्नाथ राजवार ने कहा कि झारखंड राज्य मिला, लेकिन बिनोद बाबू का सपना आज भी अधूरा है. जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो उसको पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके पूर्व लोगों ने बिनोद बिहारी चौक पर स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर गीता कुमारी, झुना कुमारी, उर्मिला देवी, राकेश महतो, अर्जुन राजवार, मुकेश महतो, सीमंत रजक, शांतिराम राजवार, कन्हैयालाल राजवार, बिक्रम रवानी, पटल महतो, कलपू महतो, परमेश्वर महतो, श्रीनाथ महतो, जगदंबा महतो, सचिन महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है