16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा सेक्टर टू के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह नहीं रहे

Bokaro News: श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूजा कमेटी के पदाधिकारी व अन्य, पैतृक निवास गया में होगा अंतिम संस्कार

बोकारो, श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा सेक्टर दो के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह (75) नहीं रहे. रविवार की रात करीब 10 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल जाने क्रम में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार हार्टअटैक से निधन हुआ है. सोमवार की सुबह हॉस्पिटल से शव को उनके आवास सेक्टर-2 डी आवास संख्या 3-099 में लाया गया. इसके बाद सड़क मार्ग से ही उनके पैतृक गांव आती, टेकारी गया (जिला) के लिए ले जाया गया. जहां पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

45 साल से दुर्गा पूजा का करते आ रहे नेतृत्व

बता दें कि राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में 45 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा था. निधन से पूजा कमेटी सहित आसपास में शोक गया है. निधन की खबर सुनकर पूजा कमेटी सहित विभिन्न संगठन के नेता, समाजसेवी पहुंचे व श्रद्धांजलि दी.

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रासनारायण सिंह, समाजसेवी विवेक सिंह, अनिल सिंह, पूजा कमेटी के संदीप सिंह, बिनोद ओझा, मनोज यादव, संतोष सिंह, द्रुगेश, पिंटू कुमार सिंह, विजय पासवान, राजेश गोप, अनिल सिंह, अजय मंडल, मुन्ना सिंह सहित अन्य ने श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया है.

कसमार के अधिवक्ता विकास चंद्र झा का निधन, शोक

कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा निवासी वरीय अधिवक्ता विकास चंद्र झा (उम्र 54) का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले 24 साल से तेनुघाट कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे. बताया जाता है कि वह लंबे समय से शुगर व बीपी के मरीज थे. नियमित इलाज के लिए दिल्ली गये थे, जहां उनका निधन हो गया. वह अधिवक्ता के अलावा मंजूरा पंचायत में विधि परामर्शी के रूप में भी सेवा देते थे. इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका में निभाते थे. सोमवार शाम एम्बुलेंस से उनका पार्थिव शरीर मंजूरा लाया गया. उनके निधन पर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व प्रमुख विजय किशोर गौतम, जेएलकेएम नेता गुणानंद महतो, अमरलाल महतो, विनय कुमार, प्रकाश चंद्र झा, अधिवक्ता रितेश कुमार जायसवाल, सुजीत कुमार, विष्णुचरण महाराज आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें