24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज में नन बैंकिंग कलेक्शन एजेंट से अपराधियों ने हथियार के बल डेढ़ लाख लूटे

एजेंट से अपराधियों ने हथियार के बल डेढ़ लाख लूटे

गोगरी .थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित गोगरी से रजिस्ट्री चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर सोमवार की देर शाम हथियार से लैस दो बदमाशों ने इंडस्टेंट इंडिया नामक नन बैंकिंग कलेक्शन एजेंट खरिक निवासी राजा यादव से पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. वारदात के दौरान एजेंट राजा यादव बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार पहुंचे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार वारदात को संदिग्ध मान रही है. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के खरिक निवासी राजा यादव गोगरी के इंडेस्टेट बैंक (नन बैंकिंग) में कलेक्शन एजेंट है. पीड़ित कलेक्शन एजेंट राजा यादव के अनुसार शाम करीब चार बजे मड़ैया की तरफ से एक लाख 25 हजार रुपये का कलेक्शन कर गोगरी पहुंचा. वहां से 25 हजार लेकर कुल डेढ़ लाख रुपये के साथ बैंक जमा करने जा रहे थे. उसरी के पहले मीरगंज सामुदायिक भवन के पास पहुंचते ही हेलमेट पहने बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल तानकर रुपए से भरा बैग लूट लिया. मौके से फरार हो गया. पीड़ित के मुताबिक उसने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन आसपास के किसी लोगों ने मदद नहीं की. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि नन बैंकिंग कलेक्शन एजेंट कर्मी राजा यादव द्वारा बताया गया वारदात पूरी तरह संदिग्ध लग रही है. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे किसी ने भी वारदात होते नहीं देखा. पीड़ित से पूछताछ चल रही है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें