13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : किसानों को डीजल अनुदान देना सरकार की प्राथमिकता : मंगल पांडेय

दरभंगा प्रेक्षागृह में सोमवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने की.

दरभंगा

. दरभंगा प्रेक्षागृह में सोमवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में कम वर्ष हुई है, उनका मुआयना एक सप्ताह के अंदर जिला कृषि पदाधिकारी करें. उन्होंने कहा कि सरकारी की प्राथमिकता किसान को डीजल अनुदान देना है.

मंत्री ने अंतरजातीय विवाह करने वाली नौ जोड़ी वर- वधु को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया. सांसद गोपालजी ठाकुर ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर लिखित व मौखिक रूप से सुझाव दिया. कहा कि बैठक का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान होना तथा ज्वलंत मुद्दों को प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान कराना है. राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर किरासन तेल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. नगर विधायक संजय सरावगी ने मनरेगा योजना की स्वीकृति, नाला निर्माण, भवन निर्माण आदि योजनाओं का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.

बेनीपुर में सुखाड़ की स्थिति : प्रो. विनय

जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर एसएच 88 में ओवरब्रिज निर्माण, स्कूल भवन मरम्मति में अनियमितता, जल-नल योजना में समस्या आदि की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि मई से सितंबर माह तक बेनीपुर में वर्षा का औसत बेहद कम रहा है. इससे सुखार की स्थिति बनी हुई है. कहा कि बेनीपुर के लिए यह बेहद निराशाजनक है. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बैरमपुर के एचएम द्वारा छात्रा से नाजायज पैसा वसूलने की भी बात कही. विधायक मिश्री लाल यादव ने योजनास्थल पर सूचना पट्ट लगाने का सुझाव दिया. विधायक जीवेश मिश्रा ने जाले, कमतौल, भरवाड़ा एवं सिंहवाड़ा में जल मीनार चालू कराने को कहा. विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आउटडोर, इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदान के संबंध में सुझाव दिए.

1500 करोड़ रुपये से होगा नगर निकायों का विकास

वहीं, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित बैठक में बताया गया कि 1500 करोड़ रुपये की निविदा निकाली जाएगी, जिससे नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत का तेजी से विकास होगा. इसके लिए सदस्यों से सुझाव मांगा गया. डीएम राजीव रोशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि जिले में विकास का कार्य तेज गति से हो रहा है. इससे पूर्व अतिथियों को पाग, चादर, पौधे से सम्मानित किया गया. डीएम राजीव रौशन ने मंत्री को मोमेंटो दिया. बैठक में मंत्री मदन सहनी, हरी सहनी, महापौर अंजुम आरा, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, गोपाल मंडल, जीवछ सहनी आदि मैजूद थे.

पदाधिकारी को भरी सभा में अपमानित करना उचित नहीं : मंत्री

जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में डीइओ समर बहादुर सिंह व डीपीओ रवि कुमार सहित कई विधायक व सदस्य निशाने पर रहे. लगातार हो रहे वाक्य प्रहार से दोनों अधिकारी अवाक से दिखे. हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, जदयू नेत्री मृदुला राय, जदयू नेता मनोज सदाय, विपुल राय ने स्कूलों में घटिया फर्नीचर की आपूर्ति, सबमर्सिबल लगाने में अनियमितता आदि का आरोप लगाया. कुछ देर के लिए मृदुला राय कक्ष में ही धरना पर बैठ गयी. प्रभारी मंत्री मंगल पांडये ने कहा कि यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. जो कुछ सवाल उठाए जा रहे हैं, लिखित में दीजिए, प्रोसेसिंग में लिखा जाएगा. इस तरह किसी पदाधिकारी को भरी सभा में अपमानित करना उचित नहीं है. कहा कि अगर योजनाओं में अनियमितता हुई है, तो दोषी संवेदक है. प्रदेश मुख्यालय से संवेदक का चयन किया गया था. इसकी जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें