23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Impact of flood: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों का बांटा दर्द

Minister of State for Home shared the pain of flood victims केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.

Impact of flood: मोहिउद्दीननगर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनी और दर्द बांटा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदनशील है. बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी. इस दौरान मंत्री ने लोगों से आपदा की चुनौती को आपसी समन्वय के साथ मिलजुल कर हल करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए पारदर्शिता के साथ सरकारी की ओर मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने हरैल पंचायत में संचालित स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की. जिस पर मंत्री ने सार्थक पहल करने की बात कही. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार चौधरी, विधायक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम विकास पांडेय, एसडीपीओ बीके मेधावी, बीडीओ नवकंज कुमार, सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, डॉ. साधना आनंद, हेल्थ मैनेजर फजले रब, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रितेश चौधरी, पंसस बैजू राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें