14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

theft of thousands from two shops:उजियारपुर बाजार की दो दुकानों से हजारों की चोरी

Theft of thousands of rupees from two shops in Ujiarpur उजियारपुर थाना के समीप एक सप्ताह के अंदर दो दुकानों में चोरों ने हजारों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर फरार होने में सफल रहा

theft of thousands from two shops उजियारपुर : उजियारपुर थाना के समीप एक सप्ताह के अंदर दो दुकानों में चोरों ने हजारों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर फरार होने में सफल रहा. रविवार की रात थाना के समीप एक जेनरल स्टोर में घुसकर चोर गल्ला से 12 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. चोर दुकान के एसबेस्टस तोड़कर ऊपर से दुकान के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार लखनीपुर महेशपट्टी गांव निवासी मो. उस्मान के पुत्र मो. अकरम एजाज ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. दुकानदार ने कहा है कि प्रतिदिन की तरह वह रविवार की रात करीब दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. वह सोमवार की सुबह अपनी दुकान खोलने आये. जब उन्होंने दुकान का शटर खोला, तो छत का कर्कट हटा देखा. जब उन्होंने पड़ताल की तो देखा कि गल्ला में रखे 12 हजार रुपये गायब थे. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को आवेदन देकर किया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी दुकान पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. बता दें कि इस घटना से दो दिन पहले उजियारपुर थाना बाजार स्थित सन्नी सुधा कार्नर में भी चोरों ने कर्कट तोड़ कर दुकान से चार हजार नकद एवं लगभग आठ हजार रुपये मूल्य के मिठाई और कोल्ड ड्रिंक्स की चोरी कर ली. चोरी की तहकीकात में पुलिस जुटी ही थी कि चोरी की दूसरी घटना हो गई. इसके कारण बाजार के दुकानदार काफी भयभीत हैं. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि चोरों में उजियारपुर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. तभी तो थाना से सटे रहने के बावजूद यहां की दुकानों में चोरी हो रही है. आश्चर्य है कि अब तक चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें