14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी पाइप प्लांट्स की टीम अंकुर ने जीती जेके दास रोलिंग ट्रॉफी

Rourkela News: राउरकेला में 22 और 23 सितंबर, 2024 को आयोजित क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में आरएसपी की सभी 30 क्वालिटी सर्किल टीमों ने पुरस्कार जीते हैं.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की सभी 30 क्वालिटी सर्किल टीमों को 22 और 23 सितंबर, 2024 को राउरकेला में क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन के तहत आयोजित चैप्टर स्तरीय क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कृत किया गया. यह समारोह राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आरआइएमएस), राउरकेला के सहयोग से आयोजित किया गया. इस आयोजन में झारखंड और ओडिशा के विभिन्न संगठनों की कुल 140 टीमों और 730 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विशेषतः राउरकेला इस्पात संयंत्र को क्यूसी श्रेणी में सर्वोच्च भागीदारी के लिए पुरस्कृत किया गया. ओडिशा खान समूह (ओजीओएम) की तीन टीमों सहित आरएसपी की 30 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. पाइप प्लांट्स की टीम अंकुर ने सर्वांगीण उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त करके क्वालिटी सर्किल स्ट्रीम में प्रतिष्ठित जेके दास रोलिंग ट्रॉफी जीती. इस श्रेणी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार आरएसपी के ऑक्सीजन प्लांट की श्रुति क्वालिटी सर्किल टीम ने जीता.

मॉडल प्रतियोगिता में आरएसपी की आठ टीमों को मिला पुरस्कार

इसके अलावा, सम्मेलन के दौरान आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में आरएसपी की आठ टीमों को भी पुरस्कृत किया गया. आरएसपी टीम के सदस्यों ने निबंध, स्लोगन, कविता और प्रश्नोत्तरी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत रूप से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते. महाप्रबंधक (आरसीएल) चंदन सामल ने आरएसपी की क्यूसी टीमों का समन्वय किया. स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों में ऑक्सीजन प्लांट से प्रयास, सृष्टि और इग्नाइट, न्यू प्लेट मिल से तेजस, प्लेट मिल से समृद्धि और डायनेमिक, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से समर्पण, रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट से अग्रणी, संभव और पिनेकल, आरसीएल से लक्ष्यम, इंस्ट्रूमेंटेशन से प्रगति, सीएंडआइटी से एकम, पावर डिस्ट्रीब्यूशन से शक्ति, एसएमएस-2 से क्रिएटिव, सिंटरिंग प्लांट-1 से विजेता, सिंटरिंग प्लांट-2 से सृजन, रोल शॉप से मेगामाइंड, एयर कंडीशनिंग से निष्कर्ष, पाइप प्लांट से अंकुर और आविष्कार, हॉट स्ट्रिप मिल-2 से आरोहण, इएंडए से पायनियर, ब्लास्ट फर्नेस से उत्कर्ष, कोक ओवन से तेजस और बीआइएम से प्रयास काइजन शामिल हैं. तीन रजत पुरस्कार विजेताओं में संचार इंजीनियरिंग विभाग से प्रहरी और बीआइएम से एआरओएचआइ, एलक्यूसी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें