पूर्व बर्दवान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक
प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पूर्व बर्दवान जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीएम कार्यालय में एक अहम बैठक की. बैठक में जिले की बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की गयी. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसल के बीमे का पैसा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. काफी फसल बर्बाद हुई है. जितने बीघे की फसल बर्बाद हुई है, उसी हिसाब से किसानों को फसल के बीमे का पैसा मिलेगा. सीएम ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से बंगाल के कई जिले प्रभावित हुए हैं. फसलों को भारी नुकसान हुआ है. स्वाभाविक रूप से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को पूर्व बर्दवान जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों की मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिनके कच्चे मकान गिरे हैं, उनका सर्वे कर कार्रवाई की जायेगी. उन्हें भी मुआवजा मिलेगा. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति में सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया. सीएम ने एक बार फिर कहा कि एक तरफ भारी बारिश, दूसरी तरह डीवीसी ने पानी छोड़ दिया. दोनों के मेल से बंगाल के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गये. इसमें पूर्व बर्दवान जिले के कई ब्लॉक शामिल हैं. मुख्यमंत्री पूर्व बर्दवान का भ्रमण करने के साथ ही क्षेत्रवासियों से बातचीत की. इसके बाद मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात रखी. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, मलय घटक, स्वपन देवनाथ, प्रदीप मजूमदार, सिद्दीकुल्ला चौधुरी समेत सांसद कीर्ति आजाद और विधायक व अन्य नेता मौजूद थे. बैठक में मूल रूप से बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों की जांच और पुनर्निर्माण के लिए तेजी से कदम कैसे उठाए जायें, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से काम शुरू किया जायेगा. बैठक में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और हर तरह की सहायता पर भी चर्चा हुई. प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने शिकायत की कि बाढ़ तो केंद्र की वजह से हो रही है, तटबंध टूट रहे हैं, दुर्गा पूजा की छुट्टी के भीतर ही सभी काम निपटा लेने चाहिए. ममता ने आरोप लगाया कि अगर केंद्र चुनाव में खर्च होने वाले पैसे का एक फीसदी भी राज्य को दे तो हम भी ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे.मंगलवार को मुख्यमंत्री बीरभूम में प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगी. देखें पेज 05 भी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है