पटना सिटी. प्रेमिका के साथ किराये के मकान में रहने वाले भागलपुर निवासी 28 वर्षीय युवक प्रद्युमन ने पंखे के हुक में फंदे से झूल कर जान दे दी है. साथ रही प्रेमिका अंजली कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करता था, जिसका विरोध करने पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर मुहल्ले में घटी है. सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थाना की पुलिस पहुंची और मामले में तफ्तीश आरंभ की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मकान मालिक उमेश पंडित ने पुलिस को बताया कि बीते दस अगस्त से उसके मकान में दोनों रहने के लिए आये थे. मकान मालिक ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों ने खुद को भाई बहन बता कर मकान किराये पर लिया था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की बात कही थी. हालांकि पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं और निजी कंपनी में कार्य करते हैं. दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह प्रेमी प्रद्युमन की ओर से नशा करने की लत को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह मकान के ऊपरी तल्ला पर गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. जब देर तक नीचे नहीं आया, तब प्रेमिका ने ऊपर जाकर खिड़की से झांका तो पाया कि प्रेमी ने कमरे में पंखे के हुक से झूल कर जान दे दी है. इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दारोगा राम नारायण राम ने बताया कि युवक किस वजह से खुदकुशी की है. यह स्पष्ट नहीं है. परिजनों के आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. इससे पहले दोनों कांटी फैक्ट्री रोड में किराये पर रहते थे. मकान मालिक व पड़ोसियों का कहना है कि नशे की लत रहने की वजह से विरोध करने पर अक्सर झगड़ा होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है