22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : छात्राओं ने डीसी से की प्राचार्या की शिकायत, प्राचार्या ने कहा-दो शिक्षिकाओं ने भड़काया

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका विद्यालय का मामला : छात्राओं ने लिखित शिकायत में कहा-मनमानी कर रहीं प्राचार्या, डायरी खरीदने का बना रहीं दबाव, बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी मांगा जा तय शुल्क से 100 रुपये अधिक

टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका विद्यालय की छात्राएं सोमवार को प्रभारी प्राचार्या अंजना के खिलाफ शिकायत लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा के पास पहुंच गयीं. कक्षा 12वीं कला की करीब 31 छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्या पर मनमानी का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत में छात्राओं ने कहा कि प्रभारी प्राचार्या अंजना हिन्दी विषय की शिक्षिका हैं, लेकिन वह हिन्दी पढ़ाने नहीं आती हैं. पढ़ाने को कहने पर कहती हैं कि प्राचार्य हैं, इसलिए कक्षा नहीं ले सकतीं. इस कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

क्या है शिकायत :

छात्राओं ने कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय में डायरी नहीं बेची जाती है, लेकिन विद्यालय में प्राचार्या 85 रुपये में डायरी खरीदने को बाध्य कर रहीं. इसे अनिवार्य कर दिया गया है. विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भराया जा रहा है, लेकिन तय शुल्क से 100 रुपये अधिक जमा करने के लिए कहा जा रहा है. नहीं देने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी जा रही है. छात्राएं किसी प्रकार की समस्या होने या जानकारी लेने के लिए प्राचार्या के पास जाती हैं, तो डांटा जाता है. समस्याओं को सुना तक नहीं जाता है. प्राचार्या अपमानित करती हैं. छात्राओं ने कहा कि समस्याओं से कई बार लिखित रूप में प्राचार्य के समक्ष रखा गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

उपायुक्त ने दिया जांच का आदेश :

छात्राओं ने उपायुक्त के समक्ष लिखित शिकायत में कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये, ताकि प्रभारी प्राचार्या के प्रकोप, अभद्र व्यवहार एवं मनमानी से मुक्ति मिल सके. इसपर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डीइओ निशु कुमारी को मंगलवार को स्कूल भेजकर जांच कराने की बात कही है. कहा कि आरोप सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

आरोप निराधार, बदनाम करने की साजिश :

पूरे मामले में प्रभारी प्राचार्या अंजना ने कहा कि स्कूल के दो शिक्षकों ने बदनाम करने के लिए छात्राओं को भड़काया है. नौ माह से प्रभारी हैं, यह उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. शिक्षिका कुमारी प्रिया और शिक्षक कुमार प्रितो द्वारा कराया जा रहा है. सारे आरोप गलत हैं. स्कूल का संचालन अच्छे से हो रहा है. यह दोनों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें