कोलकाता. हाइकोर्ट ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2016 में हुई परीक्षा का पैनल जारी करने का आदेश पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्लूबीएसएससी) को दिया था. इसके तहत कमीशन ने सोमवर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 25 सितंबर को पैनल प्रकाशित किया जायेगा. पैरा टीचर्स या सहायक शिक्षकों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. उस हिस्से को छोड़ कर पैनल जारी होगा. पैनल प्रकाशित होने के बाद पहले चरण की काउंसेलिंग की तिथि घोषित की जायेगी. बता दें कि 28 अगस्त को हाइकोर्ट के न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती एवं न्यायाधीश पार्थसारथी चट्टोपाध्याय की खंडपीठ ने चार हफ्ते के अंदर पैनल प्रकाशित करने एवं उसके जारी होने के चार सप्ताह के भीतर काउंसेलिंग प्रक्रिया को संपन्न करने का आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है