15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sarkari Job 2024: सरकारी नौकरी की है तलाश, यहां होने वाली है बंपर नियुक्ति

Bihar Sarkari Job 2024: सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार शिक्षा विभाग ने 6,421 विद्यालय सहायकों के पदों के सृजन की सूचना सोमवार को महालेखाकार को भेजी है.

Bihar Sarkari Job 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में विद्यालय सहायकों की नियुक्ति होने जा रही है. आपको बता दें बिहार में नवस्थापित और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 विद्यालय सहायकों की बहाली शुरू की जाएगी. इन सहायकों को 16,500 रुपये के निश्चित मासिक वेतन पर रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त, उन्हें 500 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि भी प्रदान की जाएगी. नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह से नियोजन इकाइयों द्वारा संचालित की जाएगी. वास्तव में, शिक्षा विभाग ने 6,421 विद्यालय सहायकों के पदों के सृजन की सूचना सोमवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेजी है. इस प्रकार, 6,421 नवस्थापित और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय सहायक की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपालगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 और बेगूसराय में 177 पदों का सृजन किया गया है. यह भी ज्ञात हो कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति पहले ही प्राप्त हो चुकी है.

महालेखाकार को प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने सूचित किया है कि 6,421 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय के लिए एक विद्यालय सहायक के पद का सृजन करने की अनुमति दी गई है. ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक और सहायक के अस्थायी पदों के स्थान पर बनाए गए हैं. इस संबंध में जारी संकल्प में विद्यालय सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता, सेवा शर्तें और अनुशासनात्मक कार्रवाई का विवरण दिया गया है. नव सृजित पदों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें