Bihar News: पटना. बिहार में अब जल्द ही एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) से ई-स्टांप मिलेंगे. इससे आम लोगों को सहूलियत मिलेगी. फिलहाल इस मशीन को राज्य मुख्यालय पटना में टेस्टिंग के तौर पर लगाया जाएगा. सफल परिणाम मिलने पर इसे सभी निबंधन कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को हटाकर ई-स्टांप प्रणाली को पूरी तरह से लागू करने की है.
बिहार देश का पहला राज्य बनेगा
विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि यह मशीन पैसे निकालनेवाली एटीएम की तरह ही होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के वेंडिंग मशीन से स्टांप बेचने की व्यवस्था अब तक देश में कहीं भी नहीं है. ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य होगा. सचिव ने कहा कि अभी ई- स्टांप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से की जा रही है. विभाग चाहता है कि ई-स्टांप की खरीद की व्यवस्था को लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जाये.
फ्रैंकिंग मशीन से होती है अभी बिक्री
सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए फ्रैंकिंग मशीन से 1 हजार की न्यायिक स्टांप की बिक्री हो रही है. हाईकोर्ट समेत 40 व्यवहार कोर्ट और निबंधन कार्यालयों में ई-कोर्ट फीस की बिक्री फ्रैंकिंग मशीन से होती है. पुराने कार्यालय भवनों व अभिलेखागार का जीर्णोद्धार एवं नए कार्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है.