Beautiful Baby Girl Names: जब हमारे घर पर एक नन्हे मेहमान का जन्म होता है तो ऐसे में मानों हमारे जीवन में एक रौनक सी छा जाती है. इस बच्चे के आती ही पूरा परिवार उसके पीछे लग जाता है. हर हर कोई चाहता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और यह एक अच्छी जिंदगी जी सके. जब हमारे घर पर नये मेहमान का आगमन होता है तो ऐसे में हमारे लिए जिम्मेदारियां काफी हद तक बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. अब आपके दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना इतनी जिम्मेदारी का काम कैसे है? देखिये एक नाम का चुनाव करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि, हम अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसे जीवनभर उसी नाम से जाना जाता है और इसी नाम से वह अपनी पहचान भी बना पाता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी ने जन्म लिया है. आज हम आपके साथ नामों की एक लिस्ट शेयर करने जे रहे हैं जिनमें से आओ कोई सा भी नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपके प्यारी से बेटी के लिए प्यारे से नाम
- माया: इस नाम का अर्थ होता है जादू, प्यारा, अच्छी मां
- लीला: इस नाम का अर्थ होता है चंचल, मनोरंजन, काली सुंदरता, रात
- अलाया: इस नाम का अर्थ होता है ऊंचा ओहदा, आवास, निवास, अविनाशी, स्थायित्व
- आयशा: इस नाम का अर्थ होता है जीविका, जीवित, समृद्ध, दिव्य, राजसी, सुप्रीम
- हाना: इस नाम का अर्थ होता है आशा, फूल, आनंद, नंबर एक, शिल्प, चमक, चंद्रमा
- नायरा: इस नाम का अर्थ होता है रोपण, बोना, चमक, रोशनी
- वेदा: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान, बुद्धि
- अवनी: इस नाम का अर्थ होता है अच्छी पृथ्वी; धरती की बेटी
- सिया: इस नाम का अर्थ होता है सफ़ेद चांदनी, खूबसूरत महिला, देवी सीता
- अमिया: इस नाम का अर्थ होता है अल्लाह के बंदे, प्यारा, आनंद, अंत
Also Read: Baby Names: आपके क्यूट से बेटे के लिए ये हैं भारतीय संस्कृति से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ
Also Read: Baby Names: अपने लाडले के लिए चुनें वेद पुराणों से प्रेरित खूबसूरत नाम, यहां जानें अर्थ