15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care Tips: बाल धोने का क्या है सही तरीका, इन बातों का रखें खास ख्याल

Hair Care Tips: जिस तरह हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर की गर्मी से बाल खराब हो सकते हैं, उसी तरह अगर आप बार-बार गर्म पानी से बाल धोते हैं, तो इससे आपके बाल कमज़ोर हो जाएंगे और आपको बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

Hair Care Tips: जब हमें अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए बार-बार नहाने की जरूरत महसूस होती है, लेकिन जल्दबाजी में नहाते समय हम कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. हमें यह जानना जरूरी है कि नहाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

नहाते समय ये गलतियां बालों को नुकसान पहुंचाती हैं

अगर आप गलत तरीके से नहाते हैं, तो बालों की सुरक्षा परत को नुकसान पहुंच सकता है और वे रूखे भी हो सकते हैं. धीरे-धीरे बाल झड़ने लगेंगे और गंजापन होने लगेगा. आइए जानते हैं कि नहाते समय हमें कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Istockphoto 182177857 612X612 1
Woman washing her hair with shampoo

गर्म पानी से सिर धोना

जिस तरह हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर की गर्मी से बाल खराब हो सकते हैं, उसी तरह अगर आप बार-बार गर्म पानी से बाल धोते हैं, तो इससे आपके बाल कमज़ोर हो जाएंगे और आपको बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

स्कैल्प पर कंडीशनर लगाना

हम अक्सर बालों की कोमलता के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि इसे स्कैल्प पर न लगाएँ, क्योंकि इससे जड़ें कमज़ोर हो सकती हैं.

Istockphoto 517227900 612X612 1
Woman wiping hair with towel in bathroom

गलत शैम्पू का चयन

बाल धोने के लिए सही शैम्पू का चयन करना बहुत ज़रूरी है. अगर आपके बाल रूखे हैं तो तैलीय बालों के लिए बने शैम्पू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, इससे फ़ायदे की जगह नुकसान होगा. शैम्पू का चयन करने के लिए आपको विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए.

बालों को बहुत रगड़ना

कई बार हम शैम्पू से झाग बनाने के लिए बालों को ज़रूरत से ज़्यादा रगड़ते हैं, ऐसा करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है जो बाद में गंजेपन की वजह बन सकता है. शैम्पू को बालों पर धीरे से लगाए. और जड़ों तक फैलाए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें