Bhagalpur Metro: बिहार के भागलपुर जिले में पांच मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया है . राज्य सरकार ने भागलपुर समेत प्रदेश के चार जिलों में मेट्रो परिचालन के लिए दी अनुमति. बिहार सरकार ने RITES कंपनी को (Rail India technical and Economics Service) भागलपुर मेट्रो के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है.
पांच मेट्रो स्टेशन का किया गया चयन
सरकार के निर्देश पर RITES कंपनी ने भागलपुर में स्थानीय लोगों से ट्रैफिक के बारे में फीडबैक लिया. कंपनी ने मेट्रो के संचालन संबंधी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम को दे दिया है. शहर में कंपनी द्वारा नाथनगर-रेलवे स्टेशन-जीरो माइल रूट पर फिलहाल भागलपुर रेलवे स्टेशन से जीरो माइल तक की रिपोर्ट तैयार की गई है. शहर में पांच मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया हैं. भागलपुर रेलवे स्टेशन, भीखनपुर/ घंटाघर, तिलकामांझी , शीतला स्थान चौक और जीरो माइल को मेट्रो स्टेशन के रूप में चुना गया है.
स्थानीय लोगों से लिया गया फीडबैक
भागलपुर के स्थानीय लोगों द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर ट्रैफिक लोड का अनुमान लगाया गया है. RITES कंपनी ने भागलपुर शहर के विभिन्न इलाके के लोगों से मेट्रो ट्रेन के संचालन के संबंध में मिले फीडबैक के आधार पर इन स्टेशनों का चयन किया है.
रिपोर्ट के अनुसार देखा गया ट्रैफिक लोड
रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड सुबह 9 से 10 बजे के बीच रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. वहीं शहर के जीरो माइल के पास ट्रैफिक लोड सबसे कम देखने को मिला है. इसके बाद नाथनगर क्षेत्र के स्थानीय लोगों से अपेक्षित फीडबैक नहीं मिलने की वजह से रेलवे स्टेशन से नाथनगर के बीच बाद में सर्वे किया जाएगा.