24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix अब इन डिवाइसेज पर नहीं चलेगा, लिस्ट में देखें कहीं आपका डिवाइस तो नहीं

Netflix आनेवाले दिनों में कुछ पुराने iPhone और iPad पर अपने नये और अपडेटेड वर्जन की सुविधाएं बंद करने वाला है. इसके बाद यूजर्स इन डिवाइसंज पर नया कंटेंट नहीं देख पाएंगे. आइए जानें-

Netflix एक लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म है. इसमें ढेर सारा ओरिजिनल कंटेंट और वेब सीरीज उपलब्ध हैं. हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की है कि यह कुछ पुराने iPhone और iPad पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. यह बदलाव उन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा, जिनके हैंडसेट iOS 16 या iPadOS 16 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं.

किन डिवाइसेज पर नहीं चलेगा नेटफ्लिक्स?

नये अपडेट के बाद, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, पहले जेनरेशन का iPad Pro, और 5वीं जेनरेशन का iPad पर Netflix काम नहीं करेगा. इन डिवाइसेज के लिए आगे कोई अपडेट नहीं मिलेगा, लेकिन मौजूदा वर्जन काम करता रहेगा. यूजर्स अब Netflix को वेब ब्राउजर के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे, जैसे Safari या अन्य ब्राउजर्स. यदि आपके डिवाइस का नाम इस लिस्ट में है, तो इसे लेटेस्ट iOS पर अपडेट करना जरूरी है.

नेटफ्लिक्स के कौन से प्लान्स हैं?

Netflix के पास कई प्लान हैं, जैसे कि मोबाइल या टैबलेट के लिए 149 रुपये का मंथली प्लान, जिसमें 480p रिजॉल्यूशन का वीडियो और डाउनलोड का विकल्प मिलता है. टीवी के लिए 199 रुपये का शुरुआती मंथली प्लान भी है, जिसमें यूजर एक समय में एक डिवाइस पर ही स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. यह प्लान टीवी, कंप्यूटर, फोन और टैबलेट आदि को सपोर्ट करता है.

Jio Netflix Plans: जियो यूजर्स को एक बार फिर लगा झटका, महंगे हुए ये दो खास प्रीपेड प्लान

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें