Jharkhand Politics : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कमेटी की ओर से निकाली गयी परिवर्तन यात्रा के तहत पोटका विधानसभा के जुड़ी स्टेडियम में मंगलवार को एक जनसभा का आयोजन को किया गया. इस जनसभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो आदि उपस्थित थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार को सभी मोर्चों पर बताया विफल
इस सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार विकास के मामले मे विफल साबित हुई है. चारों ओर बेरोजगारी का आलम है. उत्पाद सिपाही मे छह सौ पद के लिये पांच लाख युवाओं को दौड़ाया जा रहा है, जिसमें अबतक 17 युवाओं की मृत्यु हो चुकी है. यह सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र मे महिलाओं को दो हजार रुपया प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव की तीन माह पूर्व से एक-एक हजार रुपया मंईयां योजना के तहत देना शुरू किया है. इस योजना से महिलाओं को ठगने का काम किया गया है. यह वादा खिलाफी है. झारखंड राज्य के लिये लड़नेवाले आंदोलनकारियों का सपना आज तक पुरा नहीं हुआ, उन्होंने अपने कार्यकाल मे आयोग का गठन कर आंदोलनकारियों को चिन्हित कर पेंशन देना शुरू किया था, लेकिन यह सरकार ने आंदोलनकारियों के लिये एक भी काम नहीं किया.
चंपाई सोरेन को सीएम के पद से हटाकर आदिवासी समाज को किया बेइज्जत
चंपाई सोरेन झारखंड आंदोलनकारी है, लेकिन चंपाई सोरेन क्या आदिबासी का बेटा नहीं है, जिन्हे इस तरह गद्दी से उतार दिया गया है. यह जनजातिय समाज का बेइज्जत है. केंद्रीय मंत्री रहते उन्होंने पोटका समेत कोल्हान के विभिन्न प्रखंडो मे पचास करोड़ रुपये से अधिक की राशी देकर एकलव्य मॉडल विद्यालय खोलने का काम किया, लेकिन झारखंड सरकार परीक्षा लेकर रिजल्ट धोषित करने नहीं सक रही है, जिससे यहां के छात्र-छात्रायें शिक्षा से वंचित हो रहे है.
सरकार निजी हितों पर कर रही काम नाकि आदिवासी हितों पर
जंगल का अधिकार जंगल मे रहनेवाले लोगों को है, लेकिन झारखंड मे एक भी सामुदायिक वनाधिकर क्यों नहीं दिया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को आदिवासी हित से नहीं, बल्कि निजी हित से मतलब है. इसलिये राज्य मे परिवर्तन जरूरी हो गया है, यह परिवर्तन राज्य के बेहतर भविष्य के लिये जरूरी है. सभी से अपील होगा कि वह अपनेवाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा का साथ देकर राज्य से सरकार को बदलने का काम करें.
बंग्लादेशी घुसपैठी राज्य की बड़ी समस्या, जिसे भगाने का काम बीजेपी ही कर सकती : चंपाई सोरेन
झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने परिवर्तन यात्रा के सभा को संबोधित करते हुये कहा कि झारखंड के लिये लंबा आंदोलन के पश्चात राज्य को देने का काम भाजपा ने किया है, इसलिए राज्य का संपूर्ण विकास भाजपा ही कर सकती है. संथाली भाषा को आठवी अनुसूचि मे शामिल करने का काम भाजपा ने किया है. कांग्रेस पार्टी कभी भी आदिवासी मुलवासी की हितैसी नहीं रहा है, जिनके कार्यकाल मे आधिकतर आंदिवासी मुलवासी पर गोली चला है. झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र मे बंग्लादेशी घुसपैठ बड़ी समस्या बन गयी है, जिसे निकालना जरूरी हो गया है और यह काम भाजपा ही कर सकती है. इसलिये राज्य मे परिवर्तन जरूरी है और यहां की भीड़ यह दर्शाती है कि यहां के लोग परिवर्तन चाहते है.
एक भी माइंस नहीं खुला, युवाओं को रोजगार नहीं मिला : विद्युत वरण महतो
परिवर्तन यात्रा सभा को संबोधित करते हुये जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य की स्थिति किसी से छुपा हुआ नहीं है. राज्य मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बंद पड़े माइंस नहीं खुल रहे है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसलिए राज्य मे सत्ता परिवर्तन जरूरी है. भाजपा का लाना है, सभी इसके लिये अभी से कमर कस लें.
ये भी रहे मौजूद
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विसेश्वर टुडू, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांर्यक्रम प्रभारी सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान में JMM की बड़ी बैठक, बीजेपी को दिया बड़ा झटका