15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Dengue: मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में डेंगू के ज्यादा मिल रहे मरीज, मुशहरी और मीनापुर बना हॉट स्पॉट

Bihar Dengue: मुजफ्फरपुर के मुशहरी और मीनापुर प्रखंड में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक तीन हजार 170 घरों का सर्वे कर चुकी है. उसने अब तक 258 घरों में लार्वा को नष्ट कराया गया है.

Bihar Dengue: मुजफ्फरपुर. डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में हैं. बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इस बार शहर नहीं ग्रामीण इलाके डेंगू के हॉट स्पॉट बने हैं. मुशहरी और मीनापुर प्रखंड में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. मुशहरी में 25 व मीनापुर में 17 केस मिल चुके हैं. हालांकि अधिकारी लगातार डेंगू का लार्वा सर्वे और फॉगिंग किए जाने का दावा कर रहा है.

अब तक तीन हजार 170 घरों का हुआ सर्वे

स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक तीन हजार 170 घरों का सर्वे कर चुकी है. उसने अब तक 258 घरों में लार्वा को नष्ट कराया गया है. वहीं जनवरी से अभी तक तीन लाख 88 हजार 150 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इनमें से 10 हजार 737 घरों में मिले लार्वा को नष्ट कराया गया है. सर्वे कर रही टीम की निगरानी के लिए अलग से टीम गठित की गई है. टीम लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दे रही है.

डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फागिंग शुरू

इधर, शहरी क्षेत्र में नगर निगम डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फागिंग करायी है. घर-घर सर्वे के दौरान लार्वा खत्म करने के लिए जमा पानी में टेमीफोस रसायन का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही मलेरिया की जांच के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर की जा रही है. टीमें नियमित सर्वे कर बुखार के केसों की जांच कर रही हैं. लोगों को डेंगू मलेरिया से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है. जिन वार्डों में अधिक केस पाए गए हैं वहां फॉगिंग करायी जा रही है.

डेंगू बुखार के लक्षण

तेज बुखार आना, आंखों के पीछे तीव्र दर्द होना. जी मचलाना व उल्टी होना, मांसपेशियों , हड्डियों और जोड़ों में दर्द. डेंगू बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद दिखने लगते हैं. यह बुखार तीन से सात दिन तक रहता है. डेंगू से पीड़ित 20 में से लगभग एक व्यक्ति में शुरुआती लक्षण खत्म होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित हो सकता है.

Also Read: Bihar Flood: बिहार में श्मशान घाट की जगह सड़कों पर शवों का हो रहा दाह-संस्कार, जानें कारण

बचाव ऐसे करें

अपने घरों के आसपास पानी जमा होने नहीं दें. कूलर व एसी में पानी जमा नहीं होने दें. अलग से बाल्टी और अन्य जगहों पर पानी को स्टोर नहीं करें. अगर डेंगू के रोगी है तो दिन में भी मच्छरदानी में रहना चाहिए ताकि मच्छर उसे काट कर दूसरों को संक्रमित न करें. बुखार के समय पानी, नारियल पानी, शिकंजी व तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे एवं मांसपेशियों में दर्द तथा थकान होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक को दिखाएं.

नये इलाकों में मिल रहे हैं मरीज

मुजफ्फरपुर जिले में अब हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. ये सभी नये इलाके में मिले हैं. मंगलवार को तीन नये डेंगू के मरीजों की पहचान हुई. यह मरीज सकरा और शहरी क्षेत्र के बताये गये हैं. एसकेएमसीएच के में डेंगू जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई हैं. इधर नये इलाके में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां साहेबगंज, सकरा और पारु में मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. डॉ सुधीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो नर्माहट के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. जिससे इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत है.

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव

मलेरिया विभाग द्वारा जिन गांवों में डेंगू प्रभावित मरीज में पाए गए हैं उन गांवों में ऐसे मरीजों के घरों के साथ ही उनके आसपास के घरों में भी मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिला मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा की जांच के लिए डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर नियुक्त किया है. इनके द्वारा अब तक जांच की गई है जिनमें कोई लार्वा नहीं मिला है. वहीं जहां जल जमाव है उस स्थल की साफ सफाई कर हटवाया जा रहा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें