Delhi CM Atishi: दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों, मुख्य सचिव और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, सरकार और अधिकारियों की दिल्ली के लोगों के प्रति पूरी जिम्मेदारी है. ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभानी चाहिए. दिल्ली सरकार और अधिकारी मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि हर जरूरतमंद तक सुविधाएं पहुंचे. सरकार के तौर पर दिल्ली के हर नागरिक को बेहतर जीवन देना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है.
आतिशी ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने का मांगा आर्शीवाद
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभालने के एक दिन बाद आतिशी ने मंगलवार को कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और जनता के लिए काम करते रहने एवं विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान पिछले दो साल से दुश्मनों के हमलों से आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली में उसकी सरकार और अरविंद केजरीवाल की रक्षा कर रहे हैं, ये दुश्मन पार्टी को ‘तोड़ने’ एवं लोगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे कामकाज को अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं.