20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास प्लस योजना से तीन लाभुकों का नाम हटाया

आवास प्लस योजना से तीन लाभुकों का नाम हटाया

उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की समूचे प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में किया गया छेड़छाड़ वरीय अधिकारी जांच करें तो पकड़ा सकता है गड़बड़ झाला बनमा ईटहरी. एक तरफ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना व आवास प्लस के तहत गरीबी रेखा से नीचे के लाभुकों को आवास देने के लिए कटिबद्ध है तो दूसरी तरफ गरीब तबके के लोगों को आवास योजना में नाम शामिल करने के बावजूद उसका नाम हटा दूसरे का नाम जोड़ योजना का लाभ देने में पंचायत आवास सहायक जुटे हुए हैं. प्रखंड मुख्यालय के रसलपुर पंचायत में आवास योजना से नाम काटने पर लाभुकों में आक्रोश है. लाभुकों का आरोप है कि हमारा नाम लिस्ट में शामिल हो गया, लेकिन बीते दिनों चयनित लाभुकों को जब स्वीकृति पत्र वितरण किया जा रहा था तो पता चला कि मेरा नाम लिस्ट से हटा दिया गया. जब आवास सहायक से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उन्होंने कहा हमें जानकारी नहीं है क्यों लिस्ट से नाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार मुरली वार्ड 4 की रहने वाली किरण देवी पति दुलारचंद यादव, नंदिनी देवी पति उपेंद्र यादव व वार्ड एक की रहने वाली फूलो देवी पति दामोदर शर्मा का नाम लिस्ट से हटाया गया है. पीड़ित के पास जो लिस्ट है उसमें क्रमांक, आवास प्लस, लाभुक का नाम, पिता व पति का नाम शामिल है. उसी लिस्ट में नंदनी देवी का नाम 15वें, किरण देवी का 9वां नंबर शामिल है. जबकि फुलो देवी दामोदर शर्मा का नाम 33वां नंबर में शामिल है. आवास सहायक ने कहा, पासबुक चेक करवाइए पैसा चला गया होगा पीड़ित तीनों लाभुक ने बताया कि जब आवास प्लस योजना का लाभ लेने के लिए आवास सहायक से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि बैंक पासबुक चेक करवाइए, पैसा चला गया होगा. पासबुक भी चेक करवाया, लेकिन पैसा नहीं आया है. जिसके बाद पीड़ित लाभुकों ने उपविकास आयुक्त को आवेदन दिया. बताते चलें कि यह तीनों लाभुक अत्यंत गरीब हैं. झोपड़ी के घर में किसी तरह जीवन यापन करते हैं. इतना नहीं समूचे प्रखंड में इस तरह का मामला आ रहा है. अगर सही से वरीय अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जाये तो ढ़ेर सारा ऐसा मामला सामने आयेगा. जबकि इस मामले में बीडीओ गुलशन कुमार झा ने कहा कि ऐसी बात है तो आवास सहायक से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. जांच कर कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें