16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीमनगर लालपुर निवासी जितनारायण कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है.

वीरपुर. एसएसबी 45 वी बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के कर्मियों ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीमनगर लालपुर निवासी जितनारायण कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति बॉर्डर पीलर संख्या 206/1 के समीप से होकर भारत से नेपाल की ओर ब्राउन शुगर ले जाने वाला है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए विशेष चेक पोस्ट ड्यूटी के लिए उप-निरीक्षक ज्ञानचंद एवं अन्य तीन का दल शैलेशपुर चेक पोस्ट पर मुस्तैदी के साथ तैनात हो गए. कुछ समय बीतने के बाद देखा गया की दो संदिग्ध व्यक्ति चेक पोस्ट से होते हुए भारत से नेपाल की ओर जाने की फिराक में है. दल द्वारा दोनों को रुकने का इशारा कर उन्हें तुरंत घेरे में ले लिया गया. जिसके बाद व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तस्कर रवि कुमार की पैंट की जेब से एक छोटी सी प्लास्टिक की पुड़िया मिली जिसमे रखा पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा दिख रहा था. इस पदार्थ की जांच नरकोटिक्स ड्रग्स डिटेक्शन किट से करने पर ब्राउन शुगर निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें