सुपौल. जिला स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार में जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक अपर समाहर्ता रसीद कलीम अंसारी व एसडीएम इंद्रवीर कुमार की उपस्थिति में हुई. बैठक में युवा महोत्सव कार्यक्रम के सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को इस युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करने का अनुरोध किया गया. एसडीएम श्री कुमार ने युवा उत्सव कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी सभी को दी. बताया कि अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी इस युवा उत्सव में होने पर विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित होने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर के युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. साथ ही सुपौल में ज्यादा से ज्यादा युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे तो सुपौल से अच्छी प्रतिभा का चयन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भेजा जा सकता है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 01 व 02 अक्टूबर को गांधी मैदान में किया जायेगा. इस हेतु विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी के रूप में भाग लेने हेतु 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का निबंधन 29 सितंबर तक सभी अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तथा आरएसएम स्कूल में किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है