17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने एक भी वादा नहीं निभाया : बाबूलाल

बरही में भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी थे.

बरही में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में झारखंड सरकार पर जमकर बरसे भाजपा नेता

प्रतिनिधि, बरही

बरही में भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता सत्ता परिवर्तन की मांग कर रही है. हेमंत सोरेन जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा व विकास के वायदे के साथ सत्ता में आई थी. पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने जल, जंगल और जमीन को लूट लिया. उन्होंने हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. पिता के नाम कसमें खाकर पांच लाख युवाओं को नौकरी, नौकरी नहीं देने पर छह हजार बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को दो हजार चूल्हा खर्च देने का वादा किया था. एक भी वादा नहीं निभाया. सिपाही भर्ती में 30 युवकों की जान गयी. जॉब तो दे नहीं सके मौत दे रहे हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा कर महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं.

भाजपा की योजना पर मोदी की गारंटी :

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा झारखंड में हमारी सरकार बनेगी तो हेमंत की योजना से भी बेहतर योजना बनायेंगे. भाजपा सरकार की योजनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी रहती है. रुपेश हत्याकांड की चर्चा की. याद दिलाया कि भाजपा ने संघर्ष कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाया था. बंगलादेशी घुसपैठियों से बहन बेटियों और जमीन छीन लेंगे. रक्षा करने का संकल्प की बात की.

बरही का विधायक बदलना है :

बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा झारखंड के साथ बरही विधायक बदलना होगा. उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान विधायक के खिलाफ जमकर हमला बोला. भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लगाये.

दस विधानसभा में बढ़ी मुस्लिम वोटरों की संख्या :

परिवर्तन यात्रा के झारखंड प्रभारी व भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने एक सर्वेक्षण का हवाला दिया. कहा कि झारखंड के दस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या बढ़ी है. बंगलादेशी घुसपैठी पश्चिम बंगाल के 15 किमी कॉरिडोर से होकर झारखंड में घुस रहे हैं, लेकिन झारखंड की सरकार यह मानने के लिए तैयार नहीं है. वोट बैंक के लिए पनाह दे रही है. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. संचालन उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया. सभा में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह, दीपक प्रकाश, जिलापरिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, सुनील साहू, गणेश यादव, अमित साहू विजय यादव चंद्रभूषण दिनेश सिंह आदि कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें