मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेजी गांव में एक लॉजनुमा घर में ठहरे पिंडदानी परिवार के साथ आयी रसोइया के साथ शराब के नशे में धुत एक स्थानीय युवक ने अभद्र व्यवहार किया. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने नशे की हालत में युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपित की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरामा के 40 वर्षीय सत्येंद्र यादव के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार भदेजी गांव के महादलित टोला के समीप एक नव निर्मित मकान में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से लगभग 50 की संख्या में महिला-पुरुष पिंडदानी अपने परिवार एवं रसोइया के साथ ठहरे हुए हैं. सोमवार की देर शाम पिंडदानियों के लिए मध्य प्रदेश से आये दो महिला रसोइया खाना बना रही थी, तभी शराब के नशे में चूर सत्येंद्र यादव ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार किया. इस घटना की जानकारी पाते ही पिंडदानियों के परिवार वालों में से एकने फोन कर मध्य प्रदेश के एक मंत्री जानकारी दी और मदद की गुहार लगायी.
एमपी से सीएमओ को आया फोन, प्रशासन हुआ सक्रिय
इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में पटना सीएमओ कंट्रोल से सीधे फोन पर जानकारी आयी. इसकी जानकारी एमपी मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे सीएमओ को दी गयी थी. घटना स्थल पर जांच के उपरांत एक युवक को हिरासत में लिया गया और वह नशे में पाया गया है. फिलहाल भदेजी में रहनेवाले एक व्यक्ति का निजी चालक है. इधर स्थानीय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सरकार से बिना अनुमति व जानकारी के पिंडदानियों को ठहराया जाना गैर कानूनी है. आरोपित सत्येंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में हाजिर कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है