22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : चोरी व छिनतई मामले में पांच गिरफ्तार, दो निकला शातिर बदमाश

Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी व छिनतई के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड छायानगर निवासी आकाश सरदार उर्फ डगआउट, कुणाल मुंडा उर्फ छिल्ला, पुराना सीतारामडेरा निवासी रोहित

गिरफ्तार कुणाल और आकाश शातिर बदमाश, पहले भी जा चुके हैं जेल

चोरी की बाइक, लूटी गयी मोबाइल और नगद बरामद

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी व छिनतई के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड छायानगर निवासी आकाश सरदार उर्फ डगआउट, कुणाल मुंडा उर्फ छिल्ला, पुराना सीतारामडेरा निवासी रोहित गोराई उर्फ छोटू, सीतारामडेरा निवासी कृष्णा पांड्या उर्फ गबरु और कार्तिक सांडिल शामिल है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आकाश सरदार और कुणाल मुंडा ने भुइयांडीह में 17 जुलाई की रात भुइयांडीह निर्मल नगर निवासी प्रशांत कुमार सिंह की पिटाई कर व चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, तीन हजार रुपये और सोने की अंगूठी लूट लिया था. गिरफ्तार आकाश और कुणाल की निशानदेही पर लूटी गयी मोबाइल बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार आकाश और कुणाल शातिर बदमाश हैं. पूर्व में भी दोनों जेल जा चुके हैं. प्रशांत पीएनएम मॉल में काम कर घर लौट रहा था. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर मिली थी.

चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया रोहित मंदिर से दानपेटी चोरी में भी था शामिल

22 सितंबर की रात सीतारामडेरा कुआं मैदान के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार चार युवकों को पुलिस ने देखा. पुलिस को देख सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये युवक का नाम रोहित गोराई है, वह पुराना सीतारामडेरा में रहता है. रोहित गोराई के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. बरामद की गयी चोरी की बाइक पिछले दिनों गोलमुरी केबुल बस्ती से चोरी की गयी थी. रोहित गोराई व उसके साथी बाइक चोरी करने की नियत से ही कुआं मैदान के पास इकट्ठा हुए थे. इसके अलावा गत 10 अगस्त को भालूबासा जोड़ा मंदिर से दानपेटी की चोरी हुई थी. उक्त मामले में मंदिर के पुजारी विद्याधर पांडेय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त मामले में भी रोहित गोराई शामिल था. रोहित गोराई की निशानदेही पर उसके दो साथी कार्तिक सांडिल और कृष्णा पांड्या को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 1562 रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें