17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में डूबने से किशोरी की हुई मौत

पोखर में डूबने से किशोरी की हुई मौत

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा

थाना क्षेत्र के सिंदुवारी में मंगलवार को 14 वर्षीय प्रीति कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. वहीं तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार जितिया पर्व को लेकर सिंदुवारी निवासी अजय मेहता की पत्नी मीना देवी, 14 वर्षीय प्रीति कुमारी, 14 वर्षीय निक्की कुमारी पिता अखिलेश मेहता, अंजली कुमारी पिता सुबोध मेहता सभी गांव के ही पोखर में स्नान करने गयी थी. स्नान के क्रम में प्रीति कुमारी गहरे पानी में चली गयी. इसे बचाने उसकी मां मीना देवी, निक्की व अंजली गयी. पोखर में पानी अधिक होने की बजह से चारों पानी में डूब गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सभी को पानी से निकाला, लेकिन तब तक प्रीति की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन को पीएचसी से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ दी. सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह व बबन सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुये सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें