14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में मजबूत सरकार है, कोई हिला नहीं सकता: सत्यानंद भोगता

1577 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन

इटखोरी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इटखोरी पहुंचे. यहां मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने चतरा व कोडरमा जिले की 1577 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. इसके बाद करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और भाजपा सरकार की खामियां गिनायीं. मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जनता की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गंभीर है. गांव में विकास की किरण पहुंचे, गांव के लोग विकास करें, इसके लिये गांव-गांव पहुंच कर हेमंत सोरेन सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. गांव के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सार्थक पहल कर रहे हैं. सर्वजन पेंशन के साथ महिलाओं के सम्मान के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना लायी गयी, जिसे धरातल पर उतारा गया. योजना के माध्यम से उम्र की अहर्ता वाली महिलाओं के बैंक खाते में हर माह एक-एक हज़ार रुपये आ रहे हैं. राज्यवासी पहले आवास के लिए भटकते थे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें भी सम्मान दिया. भाजपा सरकार देश मे लगातार महंगाई बढ़ा रही है. 400 का गैस 1200 रुपये में भी बेचने का काम किया. केंद्र सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का काम किया. सांसद ग्राम योजना का बुरा हाल है, गांवों में न कुआं बना, न ही अब तक चुआं बना. डबल इंजन, सबका साथ सबका विकास भाजपा का सब मिशन फेल हो गया है. भाजपा झूठा भाषण व झूठा आश्वासन देकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. राज्य में एक मजबूत सरकार हेमंत सोरेन सरकार है, जिसे कोई हिला नही सकता है. सरकार चतरा जिले में नली, गली, सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण करा रही है. युवा, महिला सभी का समुचित विकास किया जा रहा है. भाजपा संविधान विरोधी है : मंत्री बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को युवा मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि राज्य में जनता के लिए जनता द्वारा संचालित सरकार है. जनकल्याण कार्य में शामिल होकर जब से राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है, तब से भाजपा परेशान है. भाजपा लगातार हेमंत सोरेन के खिलाफ चक्रव्यू रच रही है. झारखंड में मां-बहने, बूढ़े-बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं की तकलीफ को देख कर मुख्यमंत्री राज्य में लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहें हैं. साल में 12 हजार देने वाले राज्य में यह पहली सरकार है. मुख्यमंत्री पर मां का आशीर्वाद है. भाजपा के लोग संविधान विरोधी हैं. हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों की सरकार है. बाबा साहब के संविधान के सिद्धांत को तोड़ने व कुचलने में भाजपा को कामयाब नहीं होने देंगे. डीडीसी ने गिनायी उपलब्धियां : डीडीसी पवन कुमार मंडल ने आभार भाषण दिया. चतरा व कोडरमा में राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, अबुआ आवास, पेंशन, अबुआ स्वास्थ्य समेत अन्य योजनाओं की बेहतर उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य को बढ़ावा देने में कोडरमा पहला व चतरा दूसरे स्थान पर है. इन लाभुकों को मिला चेक : लाभुक चतरा की सपना कुमारी व कोडरमा की खुशबू कुमारी को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का चेक, बेबी देवी, रविपाल ठाकुर को अबुआ आवास योजना, रकीबा खातून व राजेश उरांव को व्यक्तिगत वनपट्टा, सुशील टोप्पो व सुशील टोप्पो को सामुदायिक वन पट्टा, चतरा से उमा कुमारी, कोडरमा से उमाशंकर यादव को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, भूपेश कुमार गुप्ता व विकास कुमार को ग्राम गाड़ी योजना, मोनी कुमारी को जीविकोपार्जन के लिए सखी मंडल का, जिरवा देवी व दामोदर दास को बकरा विकास योजना, कौशल्या देवी को दुधारू, मेघलाल यादव को बिरसा सिंचाई कूप के अलावा अन्य लाभार्थियों के बीच भी चेक का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें