16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डाला जंगल के समीप से तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर पथरड्डा ओपी अंतर्गत डाला जंगल में सोमवार को छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर पथरड्डा ओपी अंतर्गत डाला जंगल में सोमवार को छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इन साइबर आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने चार मोबाइल सहित सात सिमकार्ड, प्रतिबिंब एप में अपलोड एक सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुवां गांव निवासी महेंद्र महरा सहित कपसियो गांव निवासी दिनेश दास व पालोजोरी थाना क्षेत्र के लखनपुर डुमरिया गांव निवासी शरीफ अंसारी शामिल है. पूछताछ में सभी आरोपितों ने पुलिस के सामने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेते थे और एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद होने की बात कहते हुए चालू कराने में मदद की बात कह एकाउंट से रुपये उड़ाते थे. साथ ही गूगल सर्च इंजन पर फोन-पे कस्टमर केयर की जगह अपने फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर आमलोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. वे फर्जी फोन-पे /पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देते थे और फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट करवाकर उससे ठगी करते थे. इसके अलावाक्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट के नाम पर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी करते हैं. —————————- -चार मोबाइल सहित सात सिमकार्ड, प्रतिबिंब एप में अपलोड एक सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें