16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंडल की बैठक में जमालपुर रेल कारखाना में वर्कलोड बढ़ाने पर दिया बल

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर मालदा रेल मंडल और आसनसोल रेल मंडल ने बुधवार को आसनसोल में बैठक की.

प्रतिनिधि, मुंगेर. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर मालदा रेल मंडल और आसनसोल रेल मंडल ने बुधवार को आसनसोल में बैठक की. इस बैठक में मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रतिनिधि बन कर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता ने भाग लिया. उन्होंने जमालपुर रेल कारखाना में वर्क लोड बढ़ाने एवं भागलपु-हवाड़ा वंदे भारत का परिचालन जमालपुर से कराने सहित कई प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही जमालपुर डीजल शेड में वास्तविक लोड मात्र 18 इलेक्ट्रिक लोको का है. इसे बढ़ा कर 100 इलेक्ट्रिक लोको कर देना चाहिए. साथ ही यहां डीजल लोको का भी लोड को बढ़ाया जाये. उन्होंने जमालपुर में तीन नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कराने, मुंगेर वाईलेग पर नये स्टेशन का निर्माण कराने, मुंगेर-खगड़िया-बेगूसराय रूट पर नई ट्रेन चलाने सहित कई नई ट्रेनों के परिचालन व धरहरा सहित अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की बात रखी. उन्होंने रतनपुर में समपार फाटक निर्माण कराने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें