13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वार्डों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित

भीषण गर्मी में रात भर बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया

उपभोक्ताओं में त्राहिमाम, रतजगा करने को हैं विवश

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 02 विद्यापुरी व वार्ड नंबर 09 लोहियानगर इलाके में तीन दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति से सैकड़ों लोग रतजगा करने को विवश हैं. भीषण गर्मी में रात भर बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया. लोग सारी रात घर के सामने व अपने-अपने छतों पर टहलने को विवश नजर आये. उपभोक्ताओं की सूचना पर विभागीय मिस्त्री सूचना के एक से दो घंटे देर बाद आपूर्ति तो बहाल कर देते हैं, लेकिन पल भर में ही फिर से आपूर्ति बाधित हो जाती है. देर रात होने की वजह से बिजली मिस्त्री भी कार्य करने में असमर्थता जताने लगते हैं. इसके बाद लोगों की शिकायत सुनना भी विभाग बंद कर देता. यहां तक आमलोगों के सूचना के लिए जारी पीएसएस का नंबर भी ऑफ बताने लगता. इसके बाद लोग जेई से लेकर ईई तक को फोन मिलाते रहे. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आने पर उपभोक्ता अपने किस्मत को ही कोसने लगते.

रिंग बांध रोड के समीप तार में लगी आग, पूरी रात बाधित रही बिजली

21 सितंबर की शाम रिंग बांध रोड के समीप केवट टोला जाने वाली पोल पर विद्युत प्रवाहित तार में अचानक आग लग गई. जिससे विद्युत प्रवाहित तार करीब 10 मीटर तक जल गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर डेढ़ से दो घंटे बाद विभागीय मिस्त्री उक्त स्थल पर पहुंच कर तार बदलने में जुट गये. एक बजे रात तक तार बदलने का कार्य जारी रहा. इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. लेकिन एक घंटे के आपूर्ति के बाद ही फिर से विद्युत बाधित हो गयी. इसकी सूचना फिर लोगों ने विभाग को दी. अहले सुबह विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों के घर में हाई वोल्टेज तो कुछ लोगों के घर में लो वोल्टेज होने लगा. जिनके घर में हाई वोल्टेज हुआ वैसे लोग तत्काल अपने बिजली जनित यंत्र यथा पंखा, कूलर, फ्रीज, एसी आदि को बंद कर दिया. ताकि बिजली जनित यंत्र हाई वोल्टेज की वजह से जल ना जाय. वहीं जिनके घर में लो वोल्टेज था वह भी बिजली की प्रोपर वोल्टेज के लिए विभागीय मिस्त्री व अधिकारी को फोन मिलाते रहे.

लोड का किया गया बंटवारा

उपभोक्ताओं के अनुसार 22 सितंबर को रिंग बांध रोड, लोहियानगर व विद्यापुरी के कुछ पोल पर चढ़ कर बिजली मिस्त्री द्वारा लोगों के घर तक पहुंचने वाले विद्युत संचरण तार को एक-फेज से दूसरे व दूसरे से तीसरे फेज में बदलने का कार्य किया गया. ताकि तीनों फेज में बराबर-बराबर वोल्टेज रहे. लेकिन विभाग का यह तकनीक भी काम नहीं आया. दोपहर होते-होते फिर से कुछ लोगों के घर में अधिक तो कुछ लोगों के घर में कम तो किसी के घर में लाइट ही नहीं आ रहा था. जिसकी सूचना फिर से विभाग को दी गयी. इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने कहा कि तेज धूप की वजह से फिलहाल यह समस्या दूर नहीं की जा सकती. शाम में इस समस्या को दूर किया जायेगा. फिर से शाम में विभागीय मिस्त्री समस्या के समाधान में जुटे रहे. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

विलियम्स मैदान के समीप पोल पर फिर से लगी आग

23 सितंबर की शाम एक बार फिर विलियम्स मैदान के समीप बिजली पोल पर तार में आग लग गयी. इसके बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गया. जिसकी सूचना पर करीब डेढ़ घंटे लेट से पहुंचे बिजली मिस्त्रियों ने कार्य प्रारंभ किया. जिन्हें तार बदलने में रात के साढे बारह बज गये. तार बदलने के बाद जैसे ही विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. वैसे ही फिर से वहीं हाई व लो वोल्टेज का मामला सामने आ गया. इसके बाद लोग फिर रजजगा करने को विवश हो गये.

कवर युक्त तार की गुणवत्ता पर उठाये गये सवाल

दोनों मुहल्ला में बिजली के लचर व्यवस्था से परेशान लोगों ने पोल पर लगाये गये कवर युक्त तार की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. लोगों ने कहा कि गुणवत्ताविहीन तार पोल पर दौड़ा दिया गया. जिस कारण अक्सर तार में आग लग रही है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान है. विभाग के नजर में सब बातों की जानकारी रहने के बावजूद विभाग संबंधित संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं जानकारों का कहना है कि दोनों वार्ड में विद्युत का लोड अधिक है. इसके लिए नया तार लगाना बहुत जरूरी हो गया है. जब तार में आग लगती है तो वहां तार बदल दिया जाता है. लेकिन फिर से दूसरे पोल पर आग लग जाती है. जिस कारण रात-रात भर बिजली गुल हो जाती है.

प्रभार में चल रहा है विभाग

जानकारी अनुसार विद्युत विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के नहीं रहने से विभाग का कार्य अभी प्रभार में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सहायक अभियंता का प्रमोशन कार्यपालक अभियंता में हो गया है. लेकिन नये सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में योगदान नहीं लिए हैं. जिनका कार्य आईटी मैनेजर संपादित कर रहे हैं. वहीं राजस्व पदाधिकारी का भी तबादला हो चुका है. जिनसे लोग सीधे जुड़ जाते थे. साथ ही उनका कार्य आसानी से हो जाता था. अकेले कनीय अभियंता पर पूरे शहर की जिम्मेदारी है. जो वर्क लोड अधिक रहने की वजह से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता सौरव कुमार अवकाश पर चल रहे हैं. जिनका प्रभार राघोपुर के कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन के जिम्मे हैं. पूछने पर ईई आलोक रंजन ने बताया कि वह प्रभार में हैं. समस्या की पूरी जानकारी प्राप्त कर समस्या का निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें