जिलेबियामोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से हुई यह घटना. -गंभीर रुप से जख्मी नौ कांवरिया हुआ रेफर. बेलहर. थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग जिलेबियामोड़ के टर्निंग पर देवघर-बासुकीनाथ से पूजा-अर्चना कर लौट रहे कांवरिया से भरा एक ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार दो वृद्ध महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में ट्रैक्टर से दबकर मौके पर ही मुंगेर माधोडीह धनपुरा निवासी कैलाश सिंह उर्फ भिखारी सिंह की पत्नी मीना देवी (62) एवं सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला देवी (70) की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार उक्त गांव के 20 कांवरिया गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिनका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया. जिसमें सात गंभीर रुप से जख्मी कांवरिया को रेफर कर दिया गया है. जानकारी के घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 112 के पुलिस पदाधिकारी एवं एंबुलेंसकर्मी को मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एंबुलेंस को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. जिसमें गंभीर रुप से जख्मी नौ कांवरिया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों मृतक कांवरिया का शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मालूम हो कि मुंगेर जिला के तारापुर थाना अंतर्गत माधोडीह धनपुरा गांव के करीब 40 कांवरिया में से उनके कई रिश्तेदार सगे संबंधी दोस्त मित्र आदि शामिल थे. सभी एक ट्रैक्टर के टेलर पर बांस एवं तिरपाल से छावनी कर दो बॉक्स बनाकर गत शनिवार को सुल्तानगंज से गंगा स्नान एवं गंगाजल भरकर देवघर बासुकीनाथ पूजा करने के लिए निकले थे. पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर लौट रहा थे. इसी क्रम में जिलेबियामोड़ के पहले टर्निंग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. -ये लोग हुए गंभीर रुप से जख्मी. इस घटना में उक्त गांव निवासी दिलखुश कुमार (12), अमरजीत कुमार (23), मनोरंजन कुमार(13), आदित्य राज(8), गायत्री देवी(50), मुन्नी देवी(28), सन्नी कुमार(12), प्रेमलता देवी(45), ममता देवी(48), रोजी कुमारी(18), खुशी कुमारी(8), श्वेता देवी(49), मुकेश कुमार(13), शांति देवी(52), अंश कुमार(15), एकता कुमारी(18), भूषण प्रसाद सिंह(55), डब्लू सिंह(35), सुषमा देवी(70) हर्ष कुमार(11) जख्मी हुए है. जबकि गंभीर रुप से जख्मी दिलखुश कुमार, अमरजीत कुमार, मनोरंजन कुमार, गायत्री देवी, प्रेमलता देवी, ममता देवी, खुशी कुमारी, श्वेता देवी, अंश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. उधर इस घटना को लेकर बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने की घटना में दो महिला की मौके पर मौत हो गयी है. जबकि 20 से अधिक कांवरिया जख्मी हुए है. जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है