22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण देख भड़के वीसी, अधिकारियों को दिया निर्देश

टीएमबीयू के एमबीए विभाग परिसर में अतिक्रमण देख कुलपति भड़क गये. दरअसल, फिर से परिसर के कुछ भाग में अवैध रूप से बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा है. जबकि कुलपति के निर्देश पर ही परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था.

टीएमबीयू के एमबीए विभाग परिसर में अतिक्रमण देख कुलपति भड़क गये. दरअसल, फिर से परिसर के कुछ भाग में अवैध रूप से बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा है. जबकि कुलपति के निर्देश पर ही परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. लेकिन अधिकारियों द्वारा निगरानी नहीं किये जाने से मामला फिर से सामने आ गया है. इस बाबत कुलपति प्रो जवाहर लाल मंगलवार को एमबीए विभाग पहुंचे थे. यहां नवनिर्मित एमबीए भवन के नजदीक अर्धनिर्मित एक भवन में कई घोड़ा बंधा हुआ मिला. विभाग के नये भवन के पीछे वाले हिस्से में एक रथ ढककर रखा हुआ था. सारा कुछ देखने के बाद कुलपति तमतमा गये. कहा कि अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों पर सख्ती बरतें. मौके से ही सुरक्षा गार्ड ने घोड़ा को मुख्य गेट से बाहर भगाया. रथ हटवाने के लिए प्रॉक्टर ने विवि थानाध्यक्ष को जानकारी दी. मौके पर प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, एमबीए की निदेशक डॉ निर्मला कुमारी, पीजी गांधी विचार विभाग के हेड डॉ अमित रंजन सिंह, श्रीमंत मुखोपाध्याय, शाहिद, अनिल कुमार सिंह आदि माैजूद थे. ————————- घोड़ा ने रौंदा पौधरोपण विभाग के शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि कैंपस में कुछ दिन पहले पौधरोपण किया गया था. लेकिन घोड़ा ने रौंद दिया है. वहीं, एमबीए परिसर जाने वाले रास्ते में भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इस बाबत कुलपति ने प्रॉक्टर व सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि अविलंब रास्ता को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायें. ———————————- गांधी विचार विभाग के गेट से गुटखा की दुकान हटायें कुलपति ने निरीक्षण के क्रम में पीजी गांधी विचार विभाग का भी जायजा लिया. विभाग के बाहर गेट से सटे गुटखा व सिगरेट आदि की दुकान को भी देखकर नाराजगी जतायी. मौके से प्रॉक्टर को दुकान हटवाने का निर्देश दिया है. साथ ही कुलपति ने कहा कि एमबीए विभाग व गांधी विचार विभाग में सुरक्षा का पुख्ता करायी जायेगी. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को 24 घंटे तक तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें