मुजफ्फरपुर. बेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग के प्लग एंड प्ले योजना के तहत बीते डेढ़ वर्षों में नयी यूनिटों का तेजी से विस्तार हुआ है. इस दौरान महानगरों के ब्रांडेड कंपनी के निवेशकों रुझान भी काफी बेहतर रहा है. यही वजह है कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले योजना के तहत 20 एकड़ खाली जमीन को शेड निर्माण के लिये चिह्नित किया गया है. जिसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. यहां निवेशकों का अच्छा रिस्पांस होने से औद्याेगिक क्षेत्र में बचे शेष जमीन पर प्लग एंड प्ले से शेड निर्माण की कवायद शुरू की गयी है. इसके बाद बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से पैक हो जायेगा. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ 20 एकड़ में शेड को लेकर एरिया चिह्नित किया गया है. नयी यूनिटों के आवेदन आने के साथ शेड निर्माण को लेकर आगे विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
पहले से एक दर्जन शेड में यूनिट संचालित
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बीते डेढ़ वर्षों में प्लग एंड प्ले योजना के तहत एक दर्जन शेड का निर्माण हुआ है. इन सभी शेड में यूनिट संचालित है. जिसमें बैग क्लस्टर से लेकर टेक्सटाइल की अधिक यूनिट है. हाल में महाराष्ट्र की दूसरी बैग की कंपनी को शेड आवंटन किया गया है. करीब 4.5 एकड़ में बने यूनिट में बैग तैयार होगा. इसके लेकर मशीनों के इंस्टॉल करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है