16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हिस्ट्रीशीटर की सीसीटीवी फुटेज देखेंगे

लोडेड कट्टा, 10 किलो गांजा व एक किलो चरस में चार हिस्ट्री शीटर की गिरफ्तारी के लिए बोचहां थाना के चार साल पुराने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जायेगा.

मुजफ्फरपुर. लोडेड कट्टा, 10 किलो गांजा व एक किलो चरस में चार हिस्ट्री शीटर की गिरफ्तारी के लिए बोचहां थाना के चार साल पुराने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जायेगा. एनडीपीएस विशेष न्यायालय-2 के जज ने इसका आदेश दिया है. मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत व बोचहां के तत्कालीन थानेदार राजेश रंजन पर हथियार व मादक पदार्थ रखकर केस बनाने व मारपीट कर जेल भेजने का आरोप लगा है. वर्तमान में जयंतकांत चंपारण रेंज के डीआइजी हैं. जबकि राजेश रंजन को इंस्पेक्टर में प्रोमोशन के बाद जिला से स्थानांतरण हो चुका है.कोर्ट ने इस मामले में बोचहां थानेदार को सम्मन किया है. थानेदार से एक दिसंबर 2020 से तीन दिसंबर 2020 तक का बोचहां थाना में लगे सीसीटीवी का फुटेज मांगा है. यदि उस समय अवधि का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है तो फुटेज कैसे प्राप्त किया जा सकता है व इसके नियमावली क्या है यह कोर्ट को बताएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें