19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तो देश स्वस्थ रहेगा : अन्नपूर्णा

कोडरमा की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा. कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है़ इसके तहत मंगलवार को बलरोटांड़ स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जिला प्रशासन कोडरमा की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. मंत्री व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की़ मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक से 30 सितंबर तक पूरे देश मे राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है़ हर साल एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत धात्री महिलाओं से लेकर बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जाता है़ वर्ष 2018 में इसकी शुरुआत की गयी थी़ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत गर्भधारण से ही महिलाओं का ध्यान रखा जाता है और बच्चों के जन्म से लेकर छह साल की आयु तक उसके पोषण का विशेष ख्याल रखा जाता है़ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाना है़ बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तो देश स्वस्थ रहेगा़ हमें अपने बच्चों को स्वस्थ रखना है़ उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दी जाती है़ सही पोषण के लिए जन जागरूकता चलायें. इससे पहले जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ने स्वागत भाषण दिया़ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने भी एचएसएनडी पर नुक्कड़ नाटक किया़ वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत मंत्री ने दो बच्चों के जन्म दिवस पर उनके साथ केक काटा और शुभकामनाएं दीं 11 सेविका-सहायिका सम्मानित, छात्राओं को मिला चेक : कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 सेविका/सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ इसके अलावा तीन लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया़ मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये का चेक देकर प्रोत्साहित किया़ इसके अलावा नवजात बच्चों की मुंह जुठाई और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गयी. मंत्री ने सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलायी. सही पोषण देश रौशन का दिया संदेश : मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सही पोषण देश रौशन का हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से सही पोषण देश रौशन का संदेश दिया़ इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह का गुब्बारा उड़ाया गया़ मंत्री ने एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण भी किया़ मौके पर दयानेश्वर वीर, कुमार गोरव अपर सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, कंचन टोप्पो सहायक निदेशक समाज कल्याण निदेशालय, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, राजन रावत, पवन यादव कंसल्टेंट पोषण अभियान व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें